कुल पेज दृश्य

21 जून 2010

रुपये में तेजी की वजह से गिरे सोने के भाव

मुंबई June 21, 2010
रुपये में आई तेजी के कारण देश में सोने के वायदा भाव में गिरावट आई है। रुपया मजबूत होने की वजह से सोना पिछले एक महीने में एक फीसदी से भी अधिक फिसला है। पिछले एक महीने से भी अधिक समय से रुपये में लगातार तेजी का रूख बना हुआ है और सोमवार को यह एक महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। सोने का अगस्त वायदा अनुबंध में सबसे अधिक गिरावट आई है। अगस्त के अनुबंधों में आधा फीसदी की कमी के साथ सोने का वायदा भाव 18,741 रुपये प्रति दस ग्राम के निन्यूनतम स्तर पर आ गया। इस वर्ष 8 जून को सोने का भाव 19,198 रुपये प्रति दस ग्राम के उच्चतम स्तर पर जा पहुंचा था। चीन के केंद्रीय बैंक ने इस सप्ताहांत युआन के विनिमय दरों का लचीलापन बढ़ाने की संभावना जताई है। (बीएस हिंदी)

कोई टिप्पणी नहीं: