कुल पेज दृश्य

14 जून 2010

उत्पादन में वृद्धि और वैश्विक बाजार में गिरावट के कारण उठाव सुस्त पड़ने से चीनी कमजोर

नई दिल्ली: पर्याप्त आपूर्ति के बीच उठाव सुस्त पड़ने से समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली थोक चीनी बाजार में मंदी का रूख रहा और कीमतों में 150 रूपए क्विंटल तक की गिरावट दर्ज की गई। बाजार सूत्रों के अनुसार पिछले साल के मुकाबले उत्पादन में वृद्धि और वैश्विक बाजार में गिरावट के कारण इसकी कीमतों में गिरावट आई। उन्होंनें बताया कि पिछले साल वैश्विक चीनी बाजार में 85.10 लाख टन की कमी का अनुमान लगाया गया था, जबकि इस साल बाजार में 25 लाख टन का अतिरिक्त भंडार हो सकता है। फुटकर कारोबारियों के साथ-.साथ थोक उपभोक्ताओं की मांग में कमी के कारण भी गिरावट को बल मिला। चीनी तैयार मीडियम और सैकिंड ग्रेड के भाव क्रमश: 2875 से 2960 रूपए और 2865 से 2950 रूपए से घटकर 75 रूपए की हानि के साथ सप्ताहांत में क्रमश: 2800 से 2910 रूपए और 2790 से 2900 रूपए क्विंटल बंद हुए। मिल डिलीवरी मीडियम और सैकिंड ग्रेड के भाव 150 रूपए की गिरावट के साथ सप्ताहांत में 2625 से 2725 रूपए और 2600 से 2700 रूपए क्विंटल बंद हुए। मिल गेट चीनी, तिताबी के भाव 140 रूपये की गिरावट के साथ 2740 रूपए और दौराला के भाव 120 रूपए टूटकर सप्ताहांत में 2725 रूपए क्विंटल बंद हुए। असमोली और थाना भवन के भाव 110 रूपए की गिरावट के साथ सप्ताहांत में 2800 रूपए और 2730 रूपए क्विंटल बंद हुए। (ई टी हिंदी)

कोई टिप्पणी नहीं: