कुल पेज दृश्य

17 जून 2010

मांग सुधरने से मक्का में तेजी का दौर

स्टार्च मिलों के साथ निर्यातकों की मांग बढ़ने से चालू महीने में मक्का की कीमतों में 50 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आ चुकी है। आंध्र प्रदेश की मंडियों में मक्का का भाव बढ़कर 990-1000 रुपये और दिल्ली में भाव 970-980 रुपये प्रति `िंटल हो गए। मानसून शुरू होने के बाद पोल्ट्री फीड निर्माताओं की मांग भी बढ़ेगी। जबकि रबी में मक्का की घरलू पैदावार में भी 16.5 फीसदी की कमी आई है। खरीफ फसल की आवक तीन-साढ़े तीन महीने बाद शुरू होगी। ऐसे में मौजूदा कीमतों में और भी 50-60 रुपये प्रति `िंटल की तेजी आने की संभावना है। हालांकि खरीफ सीजन की बुवाई की स्थिति से बाजार को दिशा मिल सकती है।निजामाबाद मंडी के मैसर्स मनसाराम योगेश कुमार के प्रोपराइटर पूनम चंद गुप्ता ने बताया कि स्टार्च मिलों के साथ ही निर्यातकों की मांग बढ़ने से चालू महीने में मक्का की कीमतों में करीब 50 रुपये प्रति `िंटल की तेजी आ चुकी है। आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र की मंडियों में आवक भी पहले की तुलना में कम हो गई है। इस समय एक मात्र बिहार की मंडियों में मक्का आ रही है। जबकि इंडोनेशिया, मलेशिया और बांग्लादेश की अच्छी मांग बनी हुई है। निजामाबाद मंडी में मक्का का भाव बढ़कर 990-1000 रुपये, दावणगिरि मंडी में 970-980 रुपये और महाराष्ट्र की मंडियों में 980 रुपये प्रति `िंटल हो गए। आंध्र प्रदेश में इस समय मक्का का करीब छह-सात लाख बोरी और कर्नाटक की मंडियों में करीब 10-12 लाख बोरी का स्टॉक बचा हुआ है। श्रीगोपाल ट्रेडिंग कंपनी के प्रोपराइटर राजेश अग्रवाल ने बताया कि उत्पादन में कमी के अनुमान से स्टार्च मिलों की मांग मक्का में बढ़ी है। पंजाब और हरियाणा की स्टार्च मिलों ने पिछले एक महीने में बिहार से करीब 15 रैक (प्रति रैक 25 हजार क्विंटल) के सौदे 980 रुपये प्रति `िंटल प्लांट पहुंच भाव पर किए हैं। इसीलिए बिहार की मंडियों में इसकी कीमत बढ़कर 825 रुपये प्रति `िंटल हो गई। कोलकाता में मक्का का भाव बढ़कर इस दौरान 940 रुपये प्रति `िंटल हो गया।खरीफ सीजन की मक्का की आवक सितंबर-अक्टूबर महीने में बनेगी। इसलिए नई फसल आने में अभी करीब तीन-साढ़े तीन महीने का समय शेष है। वैसे भी मानसून शुरू होने के बाद पोल्ट्री फीड निर्माताओं की मांग बढ़ जाएगी। ऐसे में आगामी दिनों में इसकी मौजूदा कीमतों में और भी 50-60 रुपये प्रति `िंटल की तेजी आ सकती है। हाजिर बाजार में आई तेजी से एनसीडीईएक्स पर जुलाई महीने के वायदा अनुबंध में मक्का के भाव चालू महीने में करीब 2.5 फीसदी भाव बढ़े हैं। (बिज़नस भास्कर.....आर अस राणा)

कोई टिप्पणी नहीं: