कुल पेज दृश्य

23 जून 2010

मई में सोने का आयात घटकर आधा रह गया

सोने के दाम जैसे-जैसे नई ऊंचाई छू रहे हैं, सोने की मांग घटती ही जा रही है। पिछले मई माह में सोने का आयात अप्रैल के मुकाबले घटकर आधा रह गया। मई के दौरान 17 टन सोने का आयात किया गया।बांबे बुलियन एसोसिएशन के आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल में 34.2 टन सोने का आयात किया गया था। मई के दौरान सोने के दाम बढ़कर करीब 18,629 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान विश्व बाजार में सोना बढ़कर 1248.55 डॉलर प्रति औंस (28.35 ग्राम) हो गया। ब्रोकरज फर्म एसएमसी ग्लोबल्स के एक विश्लेषक ने कहा कि सोने के आयात में गिरावट की वजह रुपये का अवमूल्यन और यूरो जोन संकट के चलते यूरो में कमजोरी रही है। इसी वजह से सोने के दाम बढ़ते चले गए। सोने का मूल्य बढ़ने से हाजिर बाजार में सोने की मांग घट गई। बुलियन एसोसिएशन के डायरक्टर सुरश हुंडिया ने कहा कि मई में डॉलर के मुकाबले रुपया 44 से घटकर 47.5 पर आ गया। अप्रैल में सोने की मांग स्टॉकिस्टों की ओर से निकली थी। उन्होंने मई में सहालगी सीजन को देखते हुए सोने की ज्यादा ख्ररीद की थी। मई के दौरान मूल्य बढ़ने के कारण खरीद कम हो गई। उन्होंने कहा कि बढ़ते मूल्य के कारण सोने का आयात निकट भविष्य में भी घट सकता है क्योंकि हाजिर बाजार में खरीद प्रभावित हो रही है। उधर सिटी इंडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस माह यानि जून में सोने के दाम बढ़कर 19,198 रुपये प्रति दस ग्राम के ऊपर निकल गया। इससे हाजिर बाजार में मांग और कम होगी। खरीदार पुराने सोने से ज्वैलरी बनवाने को ज्यादा प्राथमिकता देंगे। अगर दाम इसी तरह बढ़ते हैं तो पुराने सोने की बाजार में बिकवाली बढ़ जाएगी। इससे ज्वैलरी की मांग पूरी होने लगेगी और सोने का आयात और प्रभावित होगा। घरलू फ्यूचर एक्सचेंजों में भी सोना बढ़ता जा रहा है।कमजोर मांग से सोना व चांदी गिरीनई दिल्ली ऊंचे भावों में मांग कमजोर होने से सोने की कीमतों में 300 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी की कीमतों में 580 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष शील चंद जैन ने बताया कि दिल्ली में मंगलवार को सोने का भाव घटकर 18,850 रुपये प्रति रह गया। चांदी का भाव घटकर 29,600 रुपये प्रति किलो रह गया। उन्होंने बताया विदेशी बाजार में मुनाफावसूली आने से 21 जून को बाजार बंद होने के समय सोने का भाव घटकर 1,232 डॉलर प्रति औंस रह गया था। इसी का असर घरलू बाजार में सोने की कीमतों पर पड़ा है। चांदी का भाव भी विदेशी बाजार में 21 जून को बढ़कर 19.40 डॉलर प्रति औंस से ऊपर हो गया था जो मंगलवार को घटकर 18.85 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखी गई। (ब्यूरो)

कोई टिप्पणी नहीं: