कुल पेज दृश्य

27 जुलाई 2010

कच्चे माल में तेजी से मुर्गी दाना महंगा

नई दिल्ली July 26, 2010
मुर्गी दाना (पोल्ट्री फीड) बनाने में उपयोग होने वाले कच्चे माल जैसे मक्के और सोयाबीन के मूल्यों में तेजी का असर इसकी कीमतों पर देखा जा रहा है। बीते 6 दिनों के दौरान कच्चा माल महंगा होने से मुर्गी दाने के दाम 5 फीसदी बढ़ चुके हैं। कारोबारियों के मुताबिक आगे फीड की मांग और बढऩे की संभावना है। ऐसे में कीमतों में और तेजी आ सकती है।पंजाब के राजपुरा स्थित मुर्गी दाना निर्माता कंपनी राजा फेट ऐंड फीड्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक मोहित राजा ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि इस माह मक्के और सोयाबीन की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। इस वजह मुर्गी दाना बनाने में आने वाली लागत में भी इजाफा हुआ है, जिससे फीड के दाम बीते चार दिनों में 20 रुपये से बढ़कर 21 रुपये प्रति किलो हो गए हैं। उत्तर प्रदेश की मुर्गी दाना निर्माता कंपनी सूर्या फीड्स के प्रमोद अग्रवाल का फीड की कीमतों के बारे में कहना है कि साल भर में कचा माल महंगा होने से इसकी कीमतों में काफी तेजी आ चुकी है। उत्तर प्रदेश में इसके दाम 18-19 रुपये प्रति किलो चल रहे है। कारोबारियों के मुताबिक मौसम में गर्माहट कम होने के साथ ही फीड की मांग सुधरने लगी है। हरियाणा के दीपक पोल्ट्री फार्म के मालिक संदीप चौधरी का कहना है कि बारिश शुरू होने के साथ ही पोल्ट्री उत्पादों की मांग बढऩे लगती है। इससे मुर्गी दाना की मांग में भी इजाफा होता है। फीड की मांग के बारे में मोहित का कहना है कि आने वाले दिनों में फीड की मांग और बढऩे की संभावना है।। ऐसे में मक्के और सोयाबीन की कीमतों में तेजी जारी रहने पर मुर्गी दाने के दाम और बढ़ सकते हैं। मक्का की कीमतों के बारे में दिल्ली के मक्का कारोबारी राजेश अग्रवाल का कहना है कि देश में स्टॉक कम होने के कारण इस माह मक्का के दाम 60-70 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ चुके है।अगली फसल आने में काफी समय है। इसलिए आगे भी इसकी कीमतों में तेजी बरकरार रह सकती है। इंदौर के सोयाबीन कारोबारी हेमंत जैन का कहना है कि बीते 1 सप्ताह में सोयाबीन में 30-40 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आ चुकी है। (बीएस हिंदी)

कोई टिप्पणी नहीं: