कुल पेज दृश्य

20 जुलाई 2010

दलहन, खाद्य तेल आयात पर फोकस करेगी पीईसी

सार्वजनिक कंपनी पीईसी लिमिटेड चालू वित्त वर्ष 2010-11 में दलहन और खाद्य तेलों बढ़ाएगी लेकिन सोने का आयात कम करेगी। कंपनी के डायरेक्टर रवि कुमार ने बताया कि दालों और खाद्य तेलों के आयात में क्रमश: एक-एक लाख टन की बढ़ोतरी की जाएगी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की ऊंची कीमतों के कारण सोने का आयात सीमित मात्रा में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले साल कंपनी ने तीन लाख टन दालों का आयात किया था। चालू वित्त वर्ष में चार लाख टन दालों का आयात करने की योजना है। चालू वित्त वर्ष के पहले तीन महीनों में ही कंपनी ने करीब 1।25 लाख टन दालों के आयात सौदे किए हैं तथा इसमें से करीब 50 हजार टन दालें भारतीय बंदरगाहों पर पहुंच भी चुकी हैं। उन्होंने बताया कि पिछले साल कंपनी के अरहर, उड़द और मूंग का ही आयात किया था लेकिन चालू वित्त वर्ष में एक लाख टन पीली मटर का भी आयात करने की योजना है। अभी तक कंपनी द्वारा करीब 50 हजार टन पीली मटर के आयात सौदे किए गए हैं। रवि कुमार ने बताया कि पिछले साल कुल आयात की गई दालों में से करीब 1.70 से 1.80 लाख टन दालों की सप्लाई सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के लिए की गई थी। उन्होंने बताया कि मूंग की फसल 60 दिन में पक जाती है तथा कर्नाटक में नई मूंग की आवक शुरू हो गई है। इसीलिए मूंग की कीमतों में गिरावट बननी शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि पिछले साल कंपनी ने एक लाख टन खाद्य तेलों का आयात किया था जिसकी सप्लाई पीडीएस में ही हुई थी। चालू वित्त वर्ष में कंपनी ने दो लाख टन खाद्य तेलों का आयात करने की योजना बनाई है। इसकी भी ज्यादातर खपत पीडीएस में होगी। रवि कुमार ने बताया कि वित्त वर्ष 2009-10 में कपनी ने करीब 17 टन सोने का आयात किया था। लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का दाम ऊंचा होने और सोने के व्यापार में मार्जिन कम होने के कारण चालू वित्त वर्ष में आयात सीमित रखा जाएगा। चालू वित्त वर्ष में मात्र एक से डेढ़ टन सोने का ही आयात करने की कंपनी की योजना है। मालूम हो कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के मूल्य में भारी उथल-पुथल चल रही है। इस वजह से इसमें नुकसान होने का अंदेशा ज्यादा रहता है। जून में सोने के दाम विश्व बाजार में 1261 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गए जबकि इन दिनों बाव 1200 डॉलर प्रति औंस के करीब घूम रहे हैं।बात पते कीपिछले साल कंपनी ने तीन लाख टन दालों का आयात किया था। चालू वित्त वर्ष में चार लाख टन दालों का आयात करने की योजना है। चालू वित्त वर्ष के पहले तीन महीनों में ही कंपनी ने करीब 1.25 लाख टन दालों के आयात सौदे किए हैं। (बिज़नस भास्कर....आर अस राणा)

कोई टिप्पणी नहीं: