कुल पेज दृश्य

23 अगस्त 2010

नकदी के लिए सोने में बिकवाली, 1240 डॉलर पर प्रतिरोध

मुंबई August 22, 2010
जैसा कि पहले से अपेक्षा की जा रही थी, दिसंबर में डिलिवरी वाला सोना पिछले सप्ताह 1,230 डॉलर के स्तर को पार कर एक बार तो कारोबार के दौरान प्रति औंस 1,29.50 डॉलर के स्तर पर पहुंच गया लेकिन फिर शुक्रवार को न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज के कॉमेक्स प्रभाग में 1,29.80 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बंद हुआ। शुक्रवार को सोने की कीमतों में प्रति ओंस 6.60 डॉलर की कमी आई। पिछले तीन सप्ताहों के दौरान एक दिन में आई यह सबसे बड़ी गिरावट है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार आर्थिक माहौल के कमजोर होने के बढ़ते अंदेशों के बीच अपने पास अधिक से अधिक नकदी रखने के लिए कारोबारियों ने इक्विटी और जिंस के साथ ही कीमती रत्नों की जमकर बिकवाली की।20 अगस्त को समाप्त हुए सप्ताह के लिए दिसंबर डिलिवरी वाले गोल्ड फ्यूचर के कारोबारी आंकड़े 1,230 डॉलर के ऊपर मुनाफावसूली का संकेत दे रहे हैं। हालांकि 1,220-1,230 डॉलर के दायरे में खरीदारी ने गिरावट के खतरे को थोड़ा कम कर दिया। कारोबारियों ने गुरुवार तक सितंबर डिलिवरी के 1,230 डॉलर -स्ट्राइक कॉल ऑप्शन खरीदे और जब फ्यूचर पिछले सात सप्ताहों के उच्चतम स्तर 1,239.50 डॉलर पर पहुंचा तो मुनाफावसूली की। गुरुवार तक 1,240-स्ट्राइक पुट में शॉर्ट सेलिंग स्पष्टï तौर पर देखने को मिली और जब सोना शुक्रवार को कारोबार के दौरान 1,233.60 डॉलर के सबसे निचले स्तर पर आया तो शॉर्ट कवरिंग देखी गई।टाइम-प्राइस ऑपच्र्युनिटी (टीपीओ) 1,242.75 के ऊपर दिसंबर फ्यचूर के लिए मजबूत प्रतिरोध होने का संकेत दे रहे हैं। कारोबार की मात्रा आधारित समर्थन के 1,233.60 डॉलर के स्तर पर रहने की संभावना व्यक्त की जा रही है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: