कुल पेज दृश्य

23 अगस्त 2010

आयात शुल्क 20 से घटाकर 7.5 फीसदी

नेचरल रबर के उपभोक्ता उद्योगों खासकर टायर उद्योग को राहत देने के लिए इसके आयात पर आयात शुल्क घटाने के केंद्र सरकार के फैसले का विरोध थमता नजर नजर नहीं आ रही है। पिछले दिनों केरल सरकार के विरोध के बाद किसान संगठन भी इसका विरोध कर रहे हैं। नेचुरल रबर पर आयात शुल्क 20 फीसदी से घटाकर 7.5 किया गया है। सरकार के इस फैसले का बाजार पर असर दिखने लगा है। बाजार में नेचुरल रबर के दाम घटने लगे हैं। एक सप्ताह में रबर के दाम करीब पांच फीसदी घट गए हैं।ऑल इंडिया किसान सभा के अध्यक्ष एस. रामचंद्रन पिल्लई के अनुसार आयात शुल्क कम करने से नेचुरल रबर का आयात बढ़ेगा। इससे घरेलू रबर उत्पादकों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि नेचुरल रबर के कुल उत्पादन का 90 फीसदी उत्पादन केरल में होता है। आयात शुल्क घटाने से घरेलू बाजार में नेचुरल रबर की कीमतें घट जाएगी। वैसे भी नेचुरल रबर पर आयात शुल्क कम किए जाने के वाणिज्य मंत्रालय के फैसले से स्थानीय बाजार में कीमतों में गिरावट बननी शुरू हो गई है। बेंचमार्क आरएसएस-4 की कीमत शनिवार को घटकर 174 रुपये प्रति किलो रह गई जबकि 14 अगस्त को इसका भाव 183 रुपये प्रति किलो था। उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेंचमार्क आरएसएस-3 नेचुरल रबर का भाव 156 रुपये (भारतीय मुद्रा में) प्रति किलो चल रहा है। एक तो भारत की तुलना में विदेशी में भाव पहले ही कम है, ऊपर से आयात शुल्क घटा दिया जाता है तो इससे सस्ती रबर का आयात बढ़ जाएगा। घरेलू बाजार में नेचुरल रबर की बढ़ती कीमतों और उद्योग के दबाव में वाणिज्य मंत्रालय ने आयात शुल्क 20 फीसदी से घटाकर 7.5 फीसदी करने का प्रस्ताव सरकार के पास रखा है। वित्त मंत्रालय और मंत्रिमंडल की सहमति के बाद ही इसे लागू किया जाएगा लेकिन उत्पादकों के हितों की रक्षा के लिए इसका विरोध शुरू हो गया है। पिछले दिनों केरल के वित्त मंत्री टी. एम. थॉमस ने कहा था कि कि केंद्र ने यह फैसला रबर का उपभोग करने वाले उद्योगों के दबाव में लिया है। इससे रबर उत्पादक किसानों की आर्थिक स्थिति डांवाडोल हो जाएगी। आयात शुल्क हाटाए जाने से घरेलू बाजार में रबर के दाम गिरने की संभावना पैदा हो गई है। केरल में देश की 90 फीसदी रबर का उत्पादन होता है। देश में कुल रबर उत्पादन करीब 6-7 लाख टन के आसपास है।बात पते कीबेंचमार्क आरएसएस-4 की कीमत शनिवार को घटकर 174 रुपये प्रति किलो रह गई जबकि 14 अगस्त को इसका भाव 183 रुपये प्रति किलो था। (Business Bhaskar...aar as raana)

कोई टिप्पणी नहीं: