कुल पेज दृश्य

23 अगस्त 2010

आवक बढऩे से टमाटर नरम

नई दिल्ली August 22, 2010
मंहंगाई से परेशान उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है कि टमाटर की कीमतों में गिरावट आने लगी है। कारोबारियों के अनुसार बारिश होने के कारण टमाटर का उत्पादन बढऩे लगा है। इस वजह से बीते तीन दिनों के दौरान दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी में टमाटर की थोक कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। उनके मुताबिक आगे इसकी कीमतों में और गिरावट के आसार है।टमाटर ट्रेडर्स एसोसिएशन, आजादपुर के महासचिव सुभाष चुघ ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा कि बीते दिनों में उत्पादक इलाकों में बारिश होने के कारण टमाटर की फसल को फायदा हुआ है, जिससे मंडियों में टमाटर की आवक बढऩे लगी है।उनका कहना है कि पिछले एक सप्ताह के दौरान टमाटर की आवक 25 गाड़ी से बढ़कर 40 गाड़ी हो गई है। इससे टमाटर के थोक भाव 22-28 रुपये से घटकर 15-20 रुपये प्रति किलोग्राम रह गए हैं। मंडी में इन दिनों में बेंगलुरु, शिमला आदि इलाकों से टमाटर की आवक हो रही है। आगे टमाटर की कीमतों के बारे में टमाटर कारोबारी ओमप्रकाश का कहना है कि आने वाले दिनों में टमाटर की आवक और बढऩे की संभावना है। उनका कहना है कि आगे पड़ोसी राज्यों खासतौर पर मध्य प्रदेश और राजस्थान से भी टमाटर की आवक होने लगेगी। ऐसे में टमाटर की कीमतों में और गिरावट आ सकती है।बीते दिनों में कम आवक के बीच बाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान को टमाटर का निर्यात होने के कारण कीमतों में तेजी आई थी। इस बारे में चुघ ने बताया कि पाकिस्तान को टमाटर को निर्यात तो अभी भी हो रहा है, लेकिन मंडी में आवक बढऩे के कारण कीमतों में नरमी आई है। इस बार गर्मी अधिक पडऩे के कारण बीते महीनों में टमाटर की फसल को भारी नुकसान हुआ था। इसके चलते पिछले माह टमाटर के थोक भाव बेतहाशा बढ़कर 50-55 रुपये प्रति किलो तक हो गए थे। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: