कुल पेज दृश्य

26 अगस्त 2010

बढेंग़े साबुन के दाम

मुंबई August 25, 2010
देश की दूसरी बड़ी साबुन निर्माता कंपनी गोदरेज कंज्यूमर अपने उत्पादों के दाम बढ़ाने जा रही है। बिजनेस स्टैंडर्ड से बातचीत में कंपनी के चेयरमैन आदि गोदरेज ने कहा, 'पाम ऑयल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है, ऐसी स्थिति में कीमतों में बढ़ोतरी का उचित कारण बनता है।'उन्होंने कहा कि 'या तो हम अपने उत्पाद की कीमतें बढ़ाएंगे या उसका वजन कम करेंगे। इस पर काम चल रहा है।' पिछले कुछ महीनों में साबुन बनाने के मुख्य कच्चे माल, पाम ऑयल की कीमतों में 70 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है और यह 400 डॉलर प्रति टन से बढ़कर 680 डॉलर प्रति टन पर पहुंच गया है। एचयूएल ने पहले ही अपने प्रमुख ब्रॉन्ड डव, पीयर्स और लिरिल की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: