कुल पेज दृश्य

20 अगस्त 2010

पोल्ट्री उत्पाद हुए सस्ते

नई दिल्ली August 19, 2010
पोल्ट्री उत्पादों की मांग घटने का असर इनकी कीमतों पर देखा जा रहा है। कारोबारियों का कहना है कि सावन का महीना होने से पोल्ट्री उत्पादों की खपत में कमी आई है। इस वजह से इनकी कीमतों में गिरावट आई है। उधर, वर्तमान भाव पर उत्पादकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।दिल्ली स्थित गाजीपुर मुर्गा मंडी के कारोबारी शुजाउद्दीन चौधरी ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा कि सावन के महीने में पोल्ट्री उत्पादों की खपत घट जाती है। दरअसल इस माह हिंदू लोग चिकन, अंडा बहुत कम खाते है।इससे इनकी मांग में कमी आई है, जिससे इनकी कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली में ब्रायलर(मुर्गी) के दाम 15 रुपये घटकर 50-55 रुपये प्रति किलो रह गए है। मुख्य उत्पादक राज्य हरियाणा के ब्रायलर उत्पादक और जींद स्थित च्वाइस रिसर्च ऐंड पोल्ट्री फार्म के मालिक रामहेत देशवाल ने बताया कि मांग घटने से जिंद मंडी में ब्रायलर के दाम 15-20 रुपये घटकर 40-50 रुपये प्रति किलो रह गए हैं।ब्रायलर के अलावा अंडे की कीमतों में भी गिरावट आई है। दिल्ली स्थित नागपाल ऐग स्टोर के मालिक प्रमोद नागपाल ने कहा कि सावन माह की वजह से मांग घटने से अंडे के दाम 10 रुपये घटकर 216 रुपये प्रति सैकड़ा पर आ गए हैं। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: