कुल पेज दृश्य

24 अगस्त 2010

चावल-गेहूं के निर्यात पर रोक नहीं हटेगी

गेहूं और गैर बासमती चावल के निर्यात पर रोक लगी रहेगी। वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने यह जानकारी दी। गेहूं के निर्यात को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे।
श्री शर्मा ने कहा कि फिलहाल कुछ उत्पादों जिनमें गेहूं और गैर बासमती चावल भी हैं, के निर्यात को खोलने का कोई प्रस्ताव नहीं है।
बढ़ती हुई मंहगाई के मद्देनजर 2008 में सरकार ने गैर बासमती चावल के निर्यात पर रोक लगा दी थी। गेहूं का निर्यात तो 2007 की शुरुआत में ही बंद कर दिया गया था। क्योंकि इसके दाम आसमान छू रहे थे। इस बार बंपर फसल होने के कारण उम्मीद की जा रही थी कि गेहूं के निर्यात तो अनुमति मिलेगी। (business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: