कुल पेज दृश्य

17 सितंबर 2010

सर्राफा: चांदी 350 रु उछली, सोना भी तेज

17 सितंबर 2010
वार्तानयी दिल्ली। डॉलर के गिरने और अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर अटकलबाजियों से अंतर्राष्ट्रीय सर्राफा बाजार में सोना रिकार्ड 1282.75 डॉलर प्रति औंस तक चढ़ गया और चांदी 30 वर्ष के उच्चतम स्तर 21.24 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज की गयी।अंतर्राष्ट्रीय कारोबार के बल पर दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 350 रुपए की छलांग लगाते हुए रिकार्ड 32800 रुपए प्रति किलो पर आ गयी और सोना के दाम 40 रुपए रुपए चढ़ते हुए 19470 रुपए प्रति दस ग्राम पर बोले गए।लंदन से मिली खबरों में कहा गया है कि डॉलर में गिरावट जारी है। बाजार में अटकलों का जोर है। अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर अटकलों की झड़ी लगी है। इससे सर्राफा कारोबार को मजबूती मिल रही है। कारोबार के दौरान सोना 1282.75 डॉलर प्रति औंस तक चढने के बाद 1280.10 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि पिछले दिवस न्यूयार्क में यह 1272.20 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज किया गया था।कारोबारियों का कहना है कि सोना जल्दी ही 1300 डॉलर प्रति औंस के आंकडें को पार कर लेगा। अमेरिका में फेड रिजर्व 21 सितंबर को अपनी घोषणा में ब्याज दरें शून्य स्तर पर रखेगा और एशिया से बाहर की अर्थव्यवस्थाओं की हालत अस्थिर बनी रहेगी।सर्राफा: चांदी की उड़ान जारी, सोने में उतार चांदी कारोबार में 30 वर्ष की रिकार्ड तेजी रही। कारोबार के दौरान चांदी के भाव 20.87 डॉलर प्रति औंस पर रहे, जबकि जबकि पिछले दिवस में न्यूयार्क में यह 20.72 डॉलर प्रति औंस बोली गयी थी। कारोबार के दौरान चांदी के भाव रिकार्ड 21.24 डॉलर प्रति औंस पर भी दर्ज किए गए। यह अक्टूबर 1980 के बाद से उच्चतम स्तर है। स्थानीय सर्राफा बाजार में चांदी की ऊंची उडान जारी रही। विलायत के भरोसे कारोबार के दौरान चांदी के भाव 32450 रुपए से 350 रुपए चढते हुए रिकार्ड 32800 रुपए प्रति किलो पर दर्ज किए गए। सोने की कीमतें 19430 रुपए से 40 रुपए बढते 19470 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहीं।कारोबार के दौरान सिक्का लिवाली और बिकवाली के दामों में 200-200 रुपए प्रति सैंकडा का इजाफा हुआ। गिन्नी में कोई बदलाव नहीं देखा गया।‘आर्थिक तेजी का लाभ देश की तीन फीसदी आबादी तक’ कारोबारियों का कहना है कि बाजार में हाजिर ग्राहकी नहीं है। खुदरा कारोबारी भी बाजार में नहीं आ रहे हैं। इससे माल का उठाव नहीं हो रहा है। कीमतों में उतार चढाव बना रहने से व्यापारी भी माल की खरीद नहीं कर रहे हैं। (jos-18)

कोई टिप्पणी नहीं: