कुल पेज दृश्य

10 सितंबर 2010

निर्यात बढऩे और नई फसल में देरी से मक्का तेज

निर्यात की बढ़ती मांग से मक्के की कीमतों में इन दिनों काफी तेजी बनी हुई है। पिछले एक महीने में कीमतें करीब दस फीसदी तक बढ़ चुकी हैं। हफ्ते भर में लगभग 48-50 हजार टन मक्का के निर्यात सौदे हो चुके हैं। बांग्लादेश, वियतनाम और मालदीव से मांग ज्यादा बढ़ी है। तेजी की एक और वजह है मौसम। आंध्रप्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र में बारिश से नई फसल की आवक में पंद्रह से बीस दिनों की देरी हुई है। नई फसल की आवक का दबाव अक्टूबर में बनेगा इसीलिए मौजूदा कीमतों में और पांच-सात फीसदी की तेजी आ सकती है। लक्ष्मी ओवरसीज के मैनेजिंग डायरेक्टर दलीप काबरा ने बताया कि बांग्लादेश, वियतनाम, इंडोनेशिया और मालदीव की आयात मांग अच्छी बनी हुई है। पिछले एक सप्ताह में ही इन देशों के आयातकों ने करीब 48-50 हजार टन के आयात सौदे नवंबर-दिसंबर महीने की डिलीवरी के आधार पर किए हैं। निर्यात सौदे 245 डॉलर प्रति टन से शुरू हुए थे जबकि गुरुवार को भाव बढ़कर 260 डॉलर प्रति टन (सीएंडएफ) हो गए। आंध्रप्रदेश में नई फसल की आवक सितंबर मध्य तक और कर्नाटक में सितंबर के आखिर तक शुरू हो जाती है। लेकिन मौसम खराब होने से इन राज्यों में आवक अक्टूबर महीने में ही बन पायेगी। अमेरिकी कृषि विभाग के भारत में प्रतिनिधि अमित सचदेव ने बताया कि अनुकूल मौसम से खरीफ में मक्का का उत्पादन बढऩे की संभावना है। कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र में नई मक्का की आवक अक्टूबर में शुरू हो जायेगी जबकि उत्तर प्रदेश में भी आवक का दबाव अक्टूबर में ही बनेगा। इसीलिए अक्टूबर में मक्का के दाम घटने शुरू हो जायेंगे। निर्यातकों की अच्छी मांग को देखते हुए आगामी दिनों में निर्यात में अच्छी बढ़ोतरी की संभावना है। कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू खरीफ में मक्का की बुवाई बढ़कर 73.90 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है। जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी बुवाई 69.87 लाख हैक्टेयर में हुई थी। वर्ष 2009-10 में मक्का उत्पादन उसके पिछले वर्ष के 141.20 लाख टन से घटकर 120 लाख टन का हुआ था।निजामाबाद मंडी के मक्का कारोबारी पूनम चंद गुप्ता ने बताया कि मंडी में मक्का की कीमतों में 100 रुपये की तेजी आकर भाव 1,160 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। दिल्ली में भाव बढ़कर गुरुवार को 1,110 रुपये, बिहार की मंडियों में 960-965 रुपये और कोलक्कता में 1,070-1,075 प्रति क्विंटल बोले गए। एनसीडीईएक्स पर निवेशकों की खरीद से पिछले एक महीने में मक्का की कीमतों में 11.4 फीसदी की तेजी आई है। 18 अगस्त को सितंबर महीने के वायदा अनुबंध में मक्का का भाव 1,019 रुपये प्रति क्विंटल था जोकि गुरुवार को बढ़कर 1,136 रुपये प्रति क्विंटल हो गया। (Business Bhaskar...aar as raana)
http://business.bhaskar.com/article/corn-prise-high-because-of-new-crop-and-export-1351429.html

कोई टिप्पणी नहीं: