कुल पेज दृश्य

13 सितंबर 2010

धान की फसल में देरी के आसार

उत्तर भारत के प्रमुख उत्पादक राज्यों पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पिछले दस-बारह दिनों से बारिश हो रही है। जबकि गैर-बासमती धान परमल और शरबती की फसल का ये पकाई का समय है इसीलिए फसल को धूप की आवश्यकता है। अगर बारिश का दौर जारी रहा तो इन राज्यों में परमल और शरबती धान की कटाई में इस बार देर हो सकती है। हरियाणा के कैथल मंडी स्थित खुरानिया एग्रो के रामविलास खुरानिया ने बताया कि मंडी में धान की आवक शुरू तो हो गई है लेकिन बारिश और खराब मौसम से आवक बढ़ नहीं पा रही है। शनिवार को मंडी में 2,000 बोरी धान की आवक हुई। इसमें 1500 बोरी परमल और 500 बोरी शरबती थी। परमल धान मंडी में 950 से 970 रुपये और शरबती 1,100 से 1,200 रुपये प्रति क्विंटल बिका। पिछले साल इस समय मंडी में धान की दैनिक आवक 15 से 20 हजार बोरी की शुरू हो गई थी। बहादुगढ़ के किसान रमेश दलाल ने बताया कि फसल को पकाई के लिए धूप की आवश्यकता है। लेकिन पिछले करीब सप्ताह भर से हर दिन बारिश हो रही है। अगर अभी भी बारिश रुक जाए और रोज धुप निकले तो अगले पंद्रह-बीस दिनों बाद कटाई शुरू हो जाए। पंजाब की गीदड़बग्गा मंडी स्थित राइस सेलर नरेश कुमार ने बताया कि मौसम साफ हो जाये तो अगले पंद्रह-बीस दिनों में परमल और शरबती धान की कटाई प्रारंभ हो जायेगी। उन्होंने बताया कि चालू सीजन में किसानों ने गैर-बासमती धान के मुकाबले बासमती धान की रोपाई ज्यादा की है। पिछले साल का चावल सेलरों के पास अभी तक पड़ा हुआ है जिसको सरकारी एजेंसियां उठा नहीं रही है जबकि पहली अक्टूबर से राज्य में धान की सरकारी खरीद शुरू होनी है। विपणन वर्ष 2010-11 के लिए केंद्र सरकार ने कोमन धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1,000 रुपये और ए-ग्रेड का 1,030 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। विपणन वर्ष 2009-10 में सरकार ने धान का एमएसपी कोमन ग्रेड के लिए 950 रुपये और ए-ग्रेड के लिए 980 रुपये प्रति क्विंटल तय किया था तथा बाद में 50 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस दिया था। ऐसे में नए खरीद सीजन में किसानों को पिछले साल के बराबर ही दाम मिलेगा। पिछले साल पंजाब से एमएसपी पर 92.74 लाख टन, उत्तर प्रदेश से 26.90 लाखटन और हरियाणा से 18.18 लाख टन चावल की खरीद हुई थी। कृषि मंत्रालय द्वारा बुवाई आंकड़ों के अनुसार चालू खरीफ में धान की रोपाई बढ़कर 336.75 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जोकि पिछले साल की समान अवधि के 313.53 लाख हैक्टेयर से 23.22 लाख हैक्टेयर ज्यादा है। दिल्ली में परमल चावल का भाव 1,900 से 2,000 रुपये और शरबती चावल का 2,700 से 2,800 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है। उत्पादक राज्यों में खराब मौसम और बारिश का दौर जारी रहा तो परमल और शरबती चावल के दाम बढ़ सकते हैं। डूप्लीकेट बासमती चावल का भाव यहां 3,900 से 4,000 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है।बात पते की - गैर-बासमती धान परमल और शरबती की फसल का ये पकाई का समय है इसीलिए फसल को धूप की आवश्यकता है। बारिश का दौर जारी रहा तो धान की कटाई में इस बार देर हो सकती है। (Business Bhaskar....aar as raana)

कोई टिप्पणी नहीं: