कुल पेज दृश्य

09 सितंबर 2010

चांदी के रोज नए रिकार्ड स्तर

औद्योगिक इकाइयों की मांग बढऩे और अंतरराष्ट्रीय बाजार में भाव तेज होने से घरेलू बाजार में चांदी के दाम रिकार्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। दिल्ली सराफा बाजार में बुधवार को चांदी का भाव बढ़कर 31,745 रुपये प्रति किलो के नए रिकार्डस्तर पर पहुंच गया। अप्रैल से अभी तक इसकी कीमतों में करीब 16.2 फीसदी की तेजी आ चुकी है। अमेरिका और यूरोप में अर्थव्यवस्था को लेकर अब भी संशय बना हुआ है इसीलिए विदेश में निवेशक चांदी में निवेश को तरजीह दे रहे हैं। नवंबर-दिसंबर में ब्याह-शादियों के साथ ही त्यौहारी सीजन से चांदी की कीमतों में और भी तेजी की संभावना है। ऐंजल कमोडिटी की बुलियन विशेषज्ञ रीना वालिया ने बताया कि यूरोप में वित्तीय बाजारों की हालत डांवाडोल है। उधर अमेरिका की अर्थव्यवस्था में भी उम्मीद के मुताबिक सुधार नहीं हो रहा है। वैसे भी दुनियाभर के शेयर बाजार में गिरावट रही है। इसीलिए निवेशक चांदी में निवेश को प्राथमिकता दे रही है। यही कारण है कि चांदी की कीमतें नित नई उच्चाई को छू रही हैं। बुधवार को दिल्ली सराफा बाजार में चांदी का भाव बढ़कर 31,745 रुपये प्रति किलो की ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गया। 19 अप्रैल को घरेलू बाजार में चांदी का भाव 27,300 रुपये प्रति किलो था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी और नवंबर-दिसंबर में घरेलू मांग बढऩे से चांदी की मौजूदा कीमतों में और भी तेजी की ही संभावना है। बोनानंजा की बुलियन विशेषज्ञ रेखा मिश्रा ने बताया कि चांदी में औद्योगिक मांग ज्यादा निकल रही है। साथ ही सोने की कीमतें ऊंची होने के कारण मीडियम वर्ग के लोग चांदी के गहनों की खरीद को प्राथमिकता दे रही है। इसका असर भी चांदी की कीमतों पर पड़ रहा है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर अप्रैल से अभी तक चांदी की कीमतों में 14.2 फीसदी की तेजी आ चुकी है। 19 अप्रैल को दिसंबर वायदा में चांदी का भाव 27,600 रुपये प्रति किलो था जोकि बुधवार को बढ़कर 31,479 रुपये प्रति किलो के स्तर पर कारोबार करते देखा गया। अप्रैल में इसमें केवल 62 लॉट का वाल्यूम हो रहा था जोकि बुधवार को बढ़कर 11,008 लॉट का हो गया। दिल्ली बुलियन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष आर के गोयल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का भाव बढ़कर 20 सेंट से ऊपर हो गया है जोकि मार्च 2008 के बाद से उच्चतम भाव है। मालूम हो कि मार्च 2008 में इसका भाव बढ़कर 21 डॉलर प्रति औंस हो गया था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चालू वर्ष के अप्रैल से अभी तक चांदी की कीमतों में करीब 14 फीसदी की तेजी आ चुकी है। 19 अप्रैल को विदेशी बाजार में चांदी का भाव 17.50 डॉलर प्रति औंस था। जबकि चालू वर्ष के फरवरी महीने के पहले सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का भाव 15.20 डॉलर प्रति सेंट था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मौजूदा कीमतों में और भी तेजी की संभावना है। (Business Bhaskar...aar as raana)

कोई टिप्पणी नहीं: