कुल पेज दृश्य

07 अक्तूबर 2010

सोने-चांदी हुए तेज, ग्राहक करने लगे परहेज

मुंबई October 06, 2010
वैश्विक रूप से सोना-चांदी की कीमतों में अचानक आई उछाल की वजह से मुंबई के प्रसिद्घ झावेरी बाजार में बुधवार को इन कीमती धातुओं में मामूली गिरावट के साथ कारोबार हुआ। सोने में 25 रुपये की गिरावट के साथ 19505 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार हुआ। यहां 19700 की ऊंचाई छूने के बाद सोना 19505 पर बंद हुआ। चांदी की कीमत मंगलवार के 34,245 रुपये प्रति किलोग्राम की तुलना में बुधवार को 35,175 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। रिद्घि सिद्घि बुलियन लिमिटेड के निदेशक पृथ्वीराज कोठारी ने कहा, 'खुदरा खरीदार मुनाफावसूली पर ध्यान दे रहे हैं। इसलिए पुराने ऑर्डरों के निपटान में तेजी देखी जा रही है जबकि नए ऑर्डरों का अभाव पैदा हो गया है। आमतौर पर खरीदार कीमतों के अचानक ऊपर जाने की स्थिति में नए ऑर्डरों के लिए इंतजार करते हैं।Ó कोठारी के अनुसार डॉलर की कमजोरी से भारतीय कारोबारियों को फायदा मिलने की संभावना नहीं है, क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा द्वारा सोने के ट्रांसनैशनल आर्बिट्रेज की अनुमति नहीं दी गई है।सोने के खरीदारों ने अचानक ऊंची कीमतों की वजह से इंतजार करो और देखो की रणनीति पर अमल करना शुरू कर दिया है। त्यौहारी मांग नवंबर में पडऩे वाले धनतेरस से शुरू होती है। धनतेरस के अवसर पर आभूषण विक्रेता हरेक साल सोने की अच्छी बिक्री दर्ज करते हैं। धनतेरस के बाद शादियां भी शुरू हो जाती हैं और इस तरह से अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही तक सोने की मांग बनी रहती है। मुंबई में बुधवार को सोने की कीमत में मंगलवार की तुलना में लगभग 2 फीसदी की तेजी आई और इसने 19,700 रुपये प्रति 10 ग्राम का नया रिकॉर्ड बनाया। लंदन में भी सोने की हाजिर कीमत बुधवार को 1350 डॉलर के आसपास पहुंच गई। कारोबारियों का मानना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए नीति को आसान बना सकता है जिससे डॉलर पर ताजा दबाव बन सकता है। इसके परिणामस्वरूप सोने की निवेश मांग बरकरार रहेगी। बुधवार को डॉलर रुपये की तुलना में मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। बुधवार को सोने की मांग में अचानक गिरावट आ गई। लेकिन खरीदार फिलहाल अपने ऑर्डरों को इस उम्मीद में रोक कर रख रहे हैं कि इस कीमती धातु की कीमतों में और गिरावट आएगी। मुंबई स्थित ज्वेलरी रिटेलर जुगराज कांतिलाल ऐंड कंपनी के पार्टनर जितेंद्र जैन ने कहा, 'अगर सोने की मौजूदा तेजी भविष्य में भी जारी रहती है तो हमारा पूरी त्यौहारी सत्र फ्लॉप हो जाएगा। हालांकि अगर कीमतें मौजूदा स्तर पर बनी रहती हैं तो भी खरीदार अपने ऑर्डरों के साथ लौटेंगे।Ó दोनों कीमती धातुओं सोनों और चांदी की कीमतों में पिछले दो वर्षों से लगातार तेजी के बावजूद भारतीय खरीदारों का सोने के प्रति आकर्षण कम नहीं हुआ है। पिछले साल दिवाली के बाद से सोने की कीमतें 24 फीसदी जबकि चांदी की कीमतें 22 फीसदी तक चढ़ चुकी हैं। घरेलू तौर पर सोने में बढ़त तीसरे दिन भी जारी रही और इसकी कीमत 19,615 रुपये प्रति 10 ग्राम की ऊंचाई पर पहुंच गई। विश्लेषकों का मानना है कि सोने की कीमतों में तेजी बरकरार रहेगी और नवंबर तक यह 20,000 रुपये के स्तर को छू सकता है। मुंबई में एक निजी बैंक के साथ जुड़े अन्य डीलर ने कहा, 'मैंने लगभग 19,000 रुपये के स्तरों पर सोने के ऑर्डर दे दिए थे।Ó (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: