कुल पेज दृश्य

15 नवंबर 2010

कमोडिटी ट्रैकर

सोयामील में निर्यातकों की अच्छी मांग को देखते हुए चालू सीजन में सोयाबीन के दाम भी तेज ही बने रहने की संभावना है। चालू सीजन में सोयाबीन का उत्पादन पिछले साल के बराबर ही होने की संभावना है लेकिन सोयामील के निर्यात में दस फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी होने की संभावना है। सितंबर के मुकाबले अक्टूबर में सोयामील के निर्यात में 35.97 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। चालू वित्त वर्ष में सोयामील का निर्यात बढ़कर 32-35 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल कुल निर्यात 29 लाख टन ही हुआ था। चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीनों (अप्रैल से अक्टूबर) में ही 12.48 लाख टन सोयामील का निर्यात हो चुका है। जुलाई से अक्टूबर के दौरान हर महीने निर्यात में बढ़ोतरी आई है। जुलाई महीने में इसका निर्यात 1.66 लाख टन का था जबकि अगस्त में निर्यात बढ़कर 1.76 लाख टन का हो गया। सितंबर महीने में निर्यात बढ़कर 2.90 लाख टन और अक्टूबर में निर्यात बढ़कर 3.95 लाख टन का हुआ है।निर्यातकों की अच्छी मांग से सोयामील की कीमतों में भी तेजी आई है। जून से अभी तक सोयामील की कीमतों में 17.7 फीसदी की तेजी आ चुकी है। 10 जून को सोयामील का भाव भारतीय बंदरगाह पर 349 डॉलर प्रति टन था जबकि तीन नवंबर को भाव बढ़कर 411 डॉलर प्रति टन हो गया। जापान, दक्षिण कोरिया और अन्य देशों की अच्छी मांग से आगामी दिनों में कीमतों में और भी तेजी की संभावना है। रिफाइंड सोया तेल में घरेलू मांग बढऩे और मील में निर्यातकों की अच्छी मांग से उत्पादक मंडियों में सोयाबीन के दाम भी पिछले एक महीने में बढ़े हैं लेकिन चीन द्वारा रिजर्व स्टॉक से सोयाबीन की बिकवाली करने की खबर से पिछले दो दिनों से सोयाबीन और रिफाइंड तेल की कीमतों में हल्की नरमी आई। चीन सोयाबीन का सबसे बड़ा आयातक देश होने के कारण चीन की मांग से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोयाबीन की कीमतों पर असर पड़ता है। लेकिन आगामी दिनों में चीन की मांग बढऩे की संभावना है। साथ ही भारत से सोयामील की निर्यात मांग अच्छी रहेगी, इसीलिए सोयाबीन की कीमतों में तेजी के ही आसार हैं। मध्य प्रदेश की मंडियों में सोयाबीन के प्लांट डिलीवरी भावों में 50 रुपये की नरमी आकर शनिवार को भाव 2,225-2,250 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। इस दौरान रिफाइंड सोया तेल का भाव इंदौर में 530 रुपये प्रति दस किलो रह गया। सोयामील का भाव 18,500 से 18,600 रुपये प्रति टन चल रहा है। उद्योग सूत्रों के अनुसार चालू सीजन में देश में सोयाबीन का उत्पादन 100 लाख टन होने का अनुमान है जो पिछले साल के लगभग बराबर ही है। कृषि मंत्रालय के प्रारंभिक अनुमान के अनुसार सोयाबीन का उत्पादन 98 लाख टन होने का अनुमान है। - - आर.एस. राणा rana@businessbhaskar.netबात पते की - मध्य प्रदेश की मंडियों में प्लांड डिलीवरी सोयाबीन के 2,225-2,250 रुपये प्रति क्विंटल रहे। इस दौरान रिफाइंड सोया तेल का भाव इंदौर में 530 रुपये प्रति दस किलो रह गया। सोयामील का भाव 18,500 से 18,600 रुपये प्रति टन रहा। (Business Bhaskar...R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: