कुल पेज दृश्य

04 नवंबर 2010

नई फसल के दबाव में मक्के का भाव नरम

नई दिल्ली November 03, 2010
मक्के की कीमतों पर नई फसल का दबाव देखा जा रहा है। नई आवक की वजह से मक्के की कीमतों में नरमी का रुख है। कारोबारियों का कहना है अनुकूल मौसम के चलते खरीफ सत्र में मक्का की पैदावार अधिक होने का अनुमान है। इस वजह से पिछले साल के मुकाबले इस बार मक्का के दाम कम रहने की संभावना है।बीते दो सप्ताह के दौरान दिल्ली के अनाज बाजार में मक्के दाम 50 रुपये घटकर 1050 रुपये, महाराष्ट्र में मक्का के दाम 30 रुपये घटकर 950-960 रुपये और आंध्रप्रदेश में मक्का के दाम 60 रुपये घटकर 950 रुपये प्रति क्विंटल रह गए हैं।दिल्ली के मक्का कारोबारी राजेश अग्रवाल ने बताया कि मक्का की नई आवक के कारण इसकी कीमतों में गिरावट का रुख है। लेकिन मक्के की कीमतों में गिरावट से महाराष्ट्र के मक्का कारोबारी मदन लाल अग्रवाल भी इत्तेफाक रखते है। वे भी नई आवक को गिरावट की वजह मानते है। उनका मक्का की मांग के बारे में कहना है कि दिवाली के कारण फिलहाल मक्के की मांग भी कमजोर है, इस वजह से भी इसकी कीमतों में गिरावट आई है। कारोबारियों को दिवाली के बाद सर्दी बढऩे पर पोल्ट्री फीड निर्माताओं की ओर से मांग बढऩे की उम्मीद है। मदनलाल अग्रवाल इस संबंध में बताते है कि दिवाली के बाद फीड निर्माताओं की ओर से मक्का की मांग में इजाफा होगा। कारोबारियों के मुताबिक मांग बढऩे पर इसकी कीमतों में गिरावट कम तो हो सकती है, लेकिन दाम बढऩे की संभावना कम है। इसकी वजह इस बार उत्पादन अधिक होने के कारण आवक और बढऩे की संभावना है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: