कुल पेज दृश्य

02 नवंबर 2010

NCDEX की 1.31 करोड़ शेयर जारी करने की योजना को मंजूरी

नई दिल्ली: जिंस बाजार नियामक वायदा बाजार आयोग (एफएमसी) ने एनसीडीईएक्स को दो कंपनियों-जेपी कैपिटल सर्विसेज तथा श्री रेणुका शुगर्स को 1.31 करोड़ शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी है। इस कदम के बाद एनसीडीईएक्स नए शेयरधारिता नियमों को पूरा कर पाएगा। एफएमसी ने कहा, ने एनसीडीईएक्स के 1.31 करोड़ शेयर जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इनमें से 1.13 करोड़ शेयर जेपी कैपिटल को तथा 18,36,000 शेयर श्री रेणुका शुगर्स को जारी किए जाएंगे। देश का प्रमुख कृषि एक्सचेंज अपनी इक्विटी पूंजी को 50 करोड़ रुपए तक पहुंचाने के लिए नए शेयर जारी कर रहा है। अगले साल फरवरी तक राष्ट्रीय एक्सचेंजों को इक्विटी ढांचे तथा स्वामित्व संबंधी नए दिशानिर्देशों को पूरा करना है। (Ee T Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: