कुल पेज दृश्य

01 दिसंबर 2010

सोना 21,000 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर

मुंबई December 01, 2010
सोना बुधवार को 21,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर चला गया। औद्योगिक इकाइयों और सिक्कों के लिए मांग बढऩे की वजह से चांदी भी 43,950 रुपये प्रति किलोग्राम की नई ऊंचाई पर पहुंच पर जा पहुंची।सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि शादी-ब्याह के सीजन की वजह से स्टाकिस्टों और ज्वेलर्स की मांग बढऩे से नई दिल्ली में सोना स्टैंडर्ड की कीमत 200 रुपये बढ़कर 21,020 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए स्तर पर चला गया। सोना जेवराती (99.5) के भाव 210 रुपये के इजाफे के साथ 20,910 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए।सोना गिन्नी (आठ ग्राम) 100 रुपये तेजी के साथ 16,700 रुपये के स्तर पर रहा। दूसरी ओर हाजिर चांदी की कीमतों में प्रति किलो ग्राम 1,600 रुपये का इजाफा हुआ और यह 43,950 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गई।साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी का भाव 1,750 रुपये बढ़कर 43,450 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। चांदी सिक्का लिवाली और बिकवाली के भाव भी 300 रुपये बढ़कर क्रमश: 46,500 और 46,600 रुपये के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गए। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: