कुल पेज दृश्य

21 दिसंबर 2010

तीन सप्ताह बाद गिरेगा प्याज का भाव: पवार

नई दिल्ली December 21, 2010
प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध तो लगा दिया गया है, लेकिन उपभोक्ताओं को इससे तत्काल फायदा होने की गुंजाइश नहीं है। फिलहाल 3 सप्ताह प्याज की कीमतें ऊंची बनी रहेंगी, हालांकि 2 सप्ताह के बाद स्थिति में सुधार होने लगेगा। कृषि मंत्री शरद पवार ने मंगलवार को यह बात कही।सरकार ने प्याज की बढ़ती कीमतों पर काबू पाने के लिए कल से 15 जनवरी तक के लिए प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है। आवक कमजोर पडऩे से दिल्ली एवं अन्य शहरों में इसकी कीमतें 60-70 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गईं। कुछ दिन पहले तक प्याज का भाव 35-40 रुपये प्रति किलो था। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: