कुल पेज दृश्य

24 दिसंबर 2010

टमाटर के निर्यात पर लग सकती है रोक

नई दिल्ली।। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि प्याज के बाद अब टमाटर के निर्यात पर पाबंदी लगाई जा सकती है, क्योंकि पिछले 10 दिनों में टमाटर की कीमत में दोगुनी बढ़ोतरी हुई है। आनंद शर्मा ने कहा कि वाणिज्य सचिव और विदेश व्यापार महानिदेशालय स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। जरूरत पड़ने पर जरूरी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जमाखोरी के कारण प्याज और टमाटर की कीमत बढ़ी है। वाणिज्य सचिव राहुल खुल्लर ने कहा कि बहुत कम मात्रा में टमाटर का निर्यात पाकिस्तान को किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टमाटर का व्यापक स्तर पर व्यापार नहीं होता है। कुल उत्पादन के सिर्फ एक फीसदी का ही निर्यात किया जा रहा है, जो कि बहुत कम है। मध्य प्रदेश और गुजरात में बेमौसम बरसात के कारण दिल्ली में टमाटर की सप्लाई में रुकावट आई है, जिसके कारण टमाटर की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। ET Hindi

कोई टिप्पणी नहीं: