कुल पेज दृश्य

07 जनवरी 2011

दलहन उत्पादन 165 लाख टन संभव

चालू सीजन में देश का दलहन उत्पादन बढ़कर 165 लाख टन होने का अनुमान है। कृषि आयुक्त गुरबचन सिंह ने बताया कि आंध्र प्रदेश में प्रतिकूल मौसम से दालों का उत्पादन प्रभावित जरुर हुआ है। लेकिन अन्य राज्यों में मौसम अनुकूल बना हुआ है। साथ ही रबी सीजन में दालों के बुवाई क्षेत्रफल में भी 7.5 लाख हैक्टेयर की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने बताया कि चालू रबी में दालों की बुवाई बढ़कर 90.83 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जोकि पिछले साल की समान अवधि के 83.31 लाख हैक्टेयर से ज्यादा है। प्रमुख दलहन उत्पादक राज्यों मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में मौसम भी अनुकूल बना हुआ है। ऐसे में दालों का उत्पादन बढ़कर तय लक्ष्य 165 लाख टन से ज्यादा ही होने का अनुमान है। खरीफ में दालों का उत्पादन 43 लाख टन से बढ़कर 60 लाख टन होने की संभावना है। जबकि रबी दलहन की प्रमुख फसल चने के लिए मौसम अनुकूल बना हुआ है। ऐसे में रबी में भी पैदावार बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि आंध्रप्रदेश में बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। तथा जनवरी मध्य तक रिपोर्ट आने की संभावना है। (Buisness Bhaskar.....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: