कुल पेज दृश्य

12 जनवरी 2011

खराब मौसम से वैश्विक बाजार में खाद्य तेल महंगे

विदेशी लहरअर्जेंटीना और ब्राजील में सोयाबीन का उत्पादन घटने की आशंकासीबॉट में खाद्य तेल ढाई साल के उच्च स्तर परआयातित खाद्य तेलों के दाम तीन माह में 26 से 31 फीसदी बढ़ेअर्जेंटीना व ब्राजील में प्रतिकूल मौसम से सोयाबीन का उत्पादन घटने की आशंका है। जबकि मलेशिया में खराब मौसम से पाम उत्पादन प्रभावित हो रहा है। दिसंबर में चीन का खाद्य तेलों का आयात बढ़ा है। इसीलिए सीबॉट में खाद्य तेलों के दाम पिछले ढाई साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। ऐसे में आगामी दिनों में घरेलू बाजार में खाद्य तेलों की कीमतों में आठ से दस फीसदी की तेजी आने की संभावना है।
अमेरिकी कृषि विभाग (यूएसडीए) के भारत में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अर्जेंटीना में सोयाबीन उत्पादन पहले के अनुमान 520 लाख टन से घटकर 460-480 लाख टन के बीच रहने की संभावना है। उधर ब्राजील में भी उत्पादन 710 लाख टन से घटकर 680 लाख टन होने का अनुमान है। जबकि मलेशिया में भी पाम का उत्पादन प्रभावित हो रहा है। इसीलिए अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में तेजी बनी हुई है। अर्जेंटीना और ब्राजील में नई फसल की आवक मार्च-अप्रैल में बनेगी।
सेतिया ऑयल लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर अशोक सेतिया ने बताया कि सीबॉट में मार्च महीने के वायदा अनुबंध में सोयाबीन 1,372 सेंट प्रति बुशल हो गया, जो 27 महीने के उच्चतम स्तर पर है। सोया तेल मार्च वायदा अनुबंध का भाव बढ़कर 56.10 सेंट प्रति पाउंड पर कारोबार करते देखा गया, जो 30 महीने के उच्चतम स्तर पर है। विदेश में प्रतिकूल मौसम से आयातित खाद्य तेलों के दाम अक्टूबर से अभी तक 26 से 31' तक बढ़ चुके हैं। आरबीडी पॉमोलीन सीएंडएफ मुंबई में बढ़कर 1,285 डॉलर प्रति टन और क्रूड पाम तेल का भाव 1,270 डॉलर प्रति टन हो गया।
साई सिमरन फूडस लि. के डायरेक्टर नरेश गोयनका ने बताया कि घरेलू बाजार में खाद्य तेलों की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार की कीमतों के आधार पर तय होती हैं। चीन का खाद्य तेलों का आयात भी बढ़ रहा है। चीन ने दिसंबर में 7.90 लाख टन खाद्य तेल आयात किया, जो नवंबर के मुकाबले 32 फीसदी ज्यादा है।
दिल्ली वेजिटेबल ऑयल ट्रेडर्स एसोसिएशन के सचिव हेमंत गुप्ता ने बताया कि ठंड ज्यादा होने के कारण घरेलू बाजार में खाद्य तेलों में मांग कम है। लेकिन फरवरी महीने में मांग बढऩे की संभावना है। हरियाणा की मंडियों में सरसों तेल का भाव 610 रुपये, इंदौर में सोया रिफाइंड तेल का भाव 625 रुपये, कांडला बंदरगाह पर आरबीडी पामोलीन का भाव 585-590 रुपये, पाम तेल का भाव 455 रुपये, बिनौला तेल का 580 रुपये और मूंगफली का राजकोट में 740 रुपये प्रति 10 किलो के करीब चल रहा है। (Business Bhaskar.....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: