कुल पेज दृश्य

13 जनवरी 2011

महंगाई पर काबू के लिए जल्द बड़े फैसले मुमकिन

नई दिल्ली केंद्र सरकार बढ़ती महंगाई को नियंत्रित करने के लिए जल्द ही बड़े और कड़े फैसले ले सकती है। महंगाई के मसले पर मंगलवार को प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने सीनियर कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक की थी। बुधवार को वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कृषि मंत्री शरद पवार और योजना आयोग के उपाध्यक्ष के साथ महंगाई पर लगाम कसने के उपायों पर विचार-विमर्श किया। बैठक के बाद कृषि मंत्री शरद पवार ने पत्रकारों को बताया कि महंगाई को कम करने के लिए जिन उपायों पर चर्चा की गई है, उनका ब्यौरा प्रधानमंत्री को भेज दिया जाएगा। इस पर अंतिम निर्णय लेने के बाद फिर सार्वजनिक रूप से इन उपायों की घोषणा कर दी जाएगी। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि घोषणा कब की जाएगी। इधर, पीएम कार्यालय के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इन उपायों पर अंतिम फैसला किया जाएगा। कोशिश की जाएगी कि यह काम जल्द से जल्द हो। सूत्रों के अनुसार, बैठक में इस बात का फैसला किया गया कि अब वक्त आ गया है कि बाजार में मनी फ्लो को रोका जाएगा। कृषि उत्पादों के वादा कारोबार पर भी नजर रखी जाए। यह पता लगाया कि जिन कृषि उत्पादों का वादा कारोबार हो रहा है कि उन वस्तुओं की बाजार में कीमतें कितनी बढ़ी है। सरकार पर लगातार यह आरोप लग रहे हैं कि वादा कारोबार जारी रहने के कई कृषि वस्तुओं की कीमतें बढ़ी है। हाल ही में सरकार ने चीनी के वादा कारोबार को फिर शुरू करा दिया है। बैठक में तय किया गया कि कुछ दिनों के लिए जिन कृषि वस्तुओं पर वादा कारोबार हो रहा है, उसको प्रतिबंधित कर दिया जाए। आरबीआई को खुली छूट दी जाए कि वह बाजार और महंगाई की स्थिति को देखते हुए मनी फ्लो को कम करे। बैठक में शरद पवार ने यह भी कहा कि फिलहाल जीडीपी में बढ़ोतरी के बारे में ज्यादा न सोचा जाए। महंगाई को थामने के उपाय किए जाएं। (Navbharat Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: