कुल पेज दृश्य

29 जनवरी 2011

दलहन संस्थान में किसानों से रूबरू होंगे शरद पवार

भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान (आईआईपीआर) में दलहन के क्षेत्र में हो रहे नए शोध के बारे में जानकारी लेने तथा दलहन किसानों से रूबरू हो उनकी समस्याओं को जानने के लिए केन्द्रीय कृषि मंत्री शरद पवार शनिवार को संस्थान आएंगे। लेकिन इस कार्यक्रम में मीडिया को आमंत्रित नही किया गया है।
आईआईपीआर के वरिष्ठ वैज्ञानिक और तकनीक टीम के प्रभारी डॉ. संजीव गुप्ता ने बताया कि कृषि मंत्री का यह एक सामान्य कार्यक्रम है। इस दौरान यहां हो रहे शोध के बारे में वैज्ञानिकों से जानकारी लेंगे। वह शोध या किसी अन्य क्षेत्र में संस्थान में होने वाली वैज्ञानिकों की परेशानियों के बारे में भी जानेंगे।
उन्होंने बताया कि कृषि मंत्री पवार जिले के विभिन्न इलाकों से बुलाये गये दलहन किसानों से भी बातचीत करेंगे और उनकी समस्याओं को जानेंगे तथा उनके सवालों के जवाब भी देंगे। इसके लिये जिले भर से करीब 200 दलहन किसानों को संस्थान में आमंत्रित किया गया है।
इसके अतिरिक्त पवार संस्थान में बनाये गये क्रॉप पल्स जेनेटिक रिसर्च सेंटर का भी उद्घाटन करेंगे। उसके बाद वह झांसी के लिये रवाना हो जाएंगे, जहां से रविवार को वह ग्वालियर के कृषि संस्थान जाएंगे।
आईआईपीआर के डॉ. गुप्ता से पूछा गया कि संस्थान में आयोजित कृषि मंत्री के इस कार्यक्रम के लिये मीडिया को कोई आमंत्रण नही भेजा गया है तो इस पर उन्होंने जवाब दिया कि कृषि मंत्री कार्यालय से ऐसे निर्देश आये हैं कि मंत्री का यह कार्यक्रम केवल वैज्ञानिकों और किसानों से मिलने का है तथा इसमें किसी अन्य लोगो को आमंत्रित न किया जाए।
उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री का यह एक रूटीन दौरा है, जिसमें वह कृषि से संबंधित शोध संस्थानों का दौरा कर वहां के हालात के बारे में जानकारी ले रहे हैं। इसलिए इस कार्यक्रम के लिये मीडिया को कोई आमंत्रण पत्र नही भेजा गया है। (Dainik Hindustan)

कोई टिप्पणी नहीं: