कुल पेज दृश्य

12 जनवरी 2011

प्याज व्यापारी करेंगे हड़ताल

प्याज की आसमान छूती कीमतों से आम आदमी को राहत दिलाने के लिए आयकर विभाग द्वारा छापे मारे जाने के विरोध में आजादपुर मंडी के प्याज व्यापारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का ऐलान किया है। आजादपुर मंडी कृषि उपज विपणन समिति (एपीएमसी) के सदस्य सुरेंद्र बुद्धिराजा ने बताया कि व्यापारियों को बेवजह तंग किया जा रहा है, इसलिए व्यापारी बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इस समय मंडी में कच्चे प्याज की आवक ज्यादा हो रही है तथा कच्चे प्याज को स्टॉक में नहीं रखा जा सकता। मंडी में दैनिक आवक के हिसाब से ही बिक्री हो रही है, लेकिन आयकर विभाग के अधिकारी बेवजह व्यापारियों को परेशान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि नासिक मंडी में भी व्यापारियों की पिछले चार दिनों से हड़ताल चल रही है, इसलिए आजादपुर मंडी में प्याज की दैनिक आवक कम हो रही है।
उधर, नैफेड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि देश के कई अन्य राज्यों हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र में भी आयकर विभाग के अधिकारी कालाबाजारी के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। आयकर विभाग के अधिकारी व्यापारियों के बही-खातों का आकलन कर रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि व्यापारी किस तरह से प्याज की कालाबाजारी कर रहे हैं।
पोटैटो ओनियन मर्चेंट्स एसोसिएशन के सचिव राजेंद्र शर्मा ने बताया कि केवल प्याज के व्यापारी ही हड़ताल में शामिल होंगे। अन्य सब्जियों की बिक्री पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। मंगलवार को मंडी में प्याज की दैनिक आवक 230 टन की हुई। आवक के मुकाबले मांग ज्यादा होने से मंडी में प्याज का भाव 2,500 से 4,500 रुपये प्रति क्विंटल रहा। गुजरात के भावनगर में नई फसल की आवक शुरू हो गई है, इसलिए आगामी दिनों में यहां आवक बढऩे की संभावना है। मंगलवार को भावनगर से 60 टन प्याज की आवक हुई। वहीं, फुटकर बाजार में अब भी प्याज की कीमतें 50-65 रुपये प्रति किलो चल रही हैं। (Buisness Bhaskar....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: