कुल पेज दृश्य

25 फ़रवरी 2011

दाल मिलों की मांग घटने से गिर सकते हैं चने के दाम

बात पते की :- चालू रबी में चने की बुवाई 95.12 लाख हैक्टेयर में हुई है। जबकि पिछले साल इस समय तक 85.55 लाख हैक्टेयर क्षेत्रफल में ही बुवाई हुई थी। राजस्थान में चालू रबी के दौरान चने की बुवाई पिछले साल के 8.62 लाख हैक्टेयर से बढ़कर 16.42 लाख हैक्टेयर हो गई है।चने की नई फसल की आवक के चलते दाल मिलों ने पहले की तुलना में खरीद कम कर दी है जिससे इसकी कीमतों में 100-150 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आने का अनुमान है। घरेलू फसल को देखते हुए आयात सौदे भी नहीं हो रहे हैं। कर्नाटक, आंध्रप्रदेश और महाराष्ट्र में चने की नई फसल की आवक शुरू हो गई है। और १५ मार्च के बाद मध्य प्रदेश और अप्रैल में राजस्थान में नई फसल की आवक शुरू हो जायेगी। चालू रबी में चने की बुवाई 95.12 लाख हैक्टेयर में हुई है। जबकि पिछले साल इस समय तक 85.55 लाख हैक्टेयर क्षेत्रफल में ही बुवाई हुई थी। राजस्थान और महाराष्ट्र में चालू सीजन के दौरान बुवाई क्षेत्र बढ़ा है। राजस्थान में चालू रबी के दौरान चने की बुवाई पिछले साल के 8.62 लाख हैक्टेयर से बढ़कर 16.42 लाख हैक्टेयर हो गई है। जबकि महाराष्ट्र में पिछले साल के 9.93 लाख हैक्टेयर के मुकाबले 13.73 लाख हैक्टेयर क्षेत्रफल में बुवाई हुई है। कृषि मंत्रालय के दूसरे आरंभिक अनुमान के अनुसार चने का उत्पादन 73.7 लाख टन होने की संभावना है। जो पिछले साल के 74.8 लाख टन से थोड़ा कम है। ग्लोबल दाल इंडस्ट्रीज के मैनेजिंग डायरेक्टर चंद्रशेखर एस नादर ने बताया कि कर्नाटक की मंडियों में नए चने की 20 से 25 हजार क्विंटल, आंध्रप्रदेश की अन्नागिरी लाईन में 28 से 30 हजार क्विंटल और महाराष्ट्र की मंडियों में 60 से 65 हजार क्विंटल आवक शुरू हो गई है। इन राज्यों की उत्पादक मंडियों में चने की कीमतों में भी पिछले पंद्रह दिनों में करीब 125 -150 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आ चुकी है। उत्पादक मंडियों में चने के दाम घटकर 2,300 -2,425 रुपये प्रति क्विंटल रह गए हैं। दलहन आयातक संतोष उपाध्याय ने बताया कि घरेलू फसल को देखते हुए आयातक आस्ट्रेलिया से चने के आयात सौदे भी नहीं कर रहे हैं। इसीलिए चालू महीने में आस्ट्रेलियाई चने की कीमतों में करीब 140-150 डॉलर प्रति टन की गिरावट आ चुकी है। इसका भाव मुंबई में घटकर 500 डॉलर प्रति टन रह गया है लेकिन इन भावों में भी मांग नहीं आ रही है। अजय इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर सुनील अग्रवाल ने बताया कि मध्य प्रदेश में चने की नई फसल की आवक 15 मार्च के बाद और राजस्थान में अप्रैल में शुरू होगी। इसीलिए स्टॉकिस्टों की बिकवाली भी पहले के मुकाबले बढ़ गई है। मध्य प्रदेश की उत्पादक मंडियों में चने का भाव घटकर 2,300-2,325 रुपये प्रति क्विंटल और इंदौर मंडी में 2,400-2,425 रुपये प्रति क्विंटल रह गया। राजस्थान की अलवर मंडी में इसका भाव घटकर 2,450 रुपये और दिल्ली में भाव घटकर 2,615-2,620 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। दिल्ली में चने की आवक 20 -25 ट्रक प्रतिदिन चल रही है। वायदा बाजार में पिछले पंद्रह दिनों में चने की कीमतों में 7.9 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। एनसीडीईएक्स पर मार्च महीने के वायदा अनुबंध में इसका भाव 10 फरवरी को 2,746 रुपये प्रति क्विंटल था जबकि गुरुवार को भाव घटकर 2,527 रुपये प्रति क्विंटल रह गया। (Business Bhaskar...R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: