कुल पेज दृश्य

03 मार्च 2011

बासमती निर्यात की मांग घटने से धान के भाव 10 फीसदी गिरे

बासमती चावल की निर्यात मांग कम होने से धान की कीमतों में करीब 10 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। उत्पादक मंडियों में पूसा-1121 और बासमती नंबर-1 धान की कीमतों में पिछले 15 दिनों में करीब 250 से 350 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आ चुकी है।
चालू वित्त वर्ष में अभी तक बासमती चावल के निर्यात सौदों में 2.54 लाख टन की कमी आकर कुल रजिस्ट्रेशन 21.4 लाख टन का हुआ है। खुरानिया एग्रो के मैनेजिंग डायरेक्टर रामनिवास खुरानिया ने बताया कि बासमती चावल की निर्यात मांग पिछले साल की तुलना में कम बनी हुई है जिससे धान की कीमतों में मंदा आया है।
पूसा-1121 बासमती धान की कीमतों में 250 रुपये की गिरावट आकर भाव 2,400-2,450 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। इस दौरान बासमती नंबर-1 धान की कीमतों में 350 रुपये की गिरावट आकर भाव 2,350-2,400 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। उन्होंने बताया कि बाजार में नकदी की समस्या है।
निर्यातकों से मिल संचालकों को भुगतान देरी से मिल रहा है जबकि मिल संचालकों पर भुगतान का दबाव बना हुआ है। इसीलिए स्टॉकिस्ट घटे भाव में धान की बिकवाली कर रहे हैं। ऐसे में मौजूदा कीमतों में और गिरावट की संभावना है। ऑल इंडिया राइस एक्सपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय सेतिया ने बताया कि बासमती चावल की निर्यात मांग तो पिछले साल की तुलना में करीब 10 फीसदी कम है ही, साथ में ईरान से भुगतान में भी देरी हो रही है। सऊदी अरब के बाद ईरान भारतीय बासमती चावल का सबसे बड़ा आयातक देश है। वर्ष 2009-10 में ईरान ने भारत से करीब 6.4 लाख टन बासमती चावल का आयात किया था। ऐसे में ईरान से भुगतान में देरी का असर निर्यात के साथ ही निर्यातकों पर भी पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि पिछले साल पूसा-1121 बासमती चावल सेला का भाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1,150 डॉलर प्रति टन था जबकि इस समय भाव 1,050 डॉलर प्रति टन चल रहा है। चालू वित्त वर्ष (अप्रैल से जनवरी) के दौरान बासमती चावल के निर्यात सौदों में करीब 2.54 लाख टन की कमी आई है। एपीडा के अनुसार इस दौरान 21.4 लाख टन बासमती चावल के निर्यात सौदों का ही रजिस्ट्रेशन हुआ है।
नरेला मंडी के थोक व्यापारी राजेश अग्रवाल ने बताया कि बासमती धान में स्टॉकिस्टों पर बिकवाली का दबाव होने से कीमतों में गिरावट आई है। मंडी में पूसा-1121 धान की कीमतें घटकर 2,300-2,350 रुपये प्रति क्विंटल रह गई। बासमती नंबर-1 धान की कीमतें घटकर 2,350-2,375 रुपये और डीपी धान की कीमतें घटकर 1,950-2,000 रुपये प्रति क्विंटल रह गईं। (Business Bhaskar....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: