कुल पेज दृश्य

07 अप्रैल 2011

तेज भाव पर भी खरीदारी से नहीं परहेज

मुंबई April 06, 2011 सोने की बढ़ती कीमतों के बावजूद आभूषण खरीदारों की चाहत में कोई कमी नहीं आई है। गुड़ीपड़वा यानी हिंदू नववर्ष के पहले दिन लोगों ने सोने के आभूषण खरीदने की जो ललक दिखाई है, उसे देखते हुए ज्वैलरों का मानना है कि इस साल सोने के आभूषणों की बिक्री पिछले साल से बेहतर रहेगी। हालांकि पिछले एक साल के दौरान सोना करीब 30 फीसदी और चांदी 110 फीसदी तक महंगी हुई है। आभूषण विक्रेताओं के अनुसार नवरात्र के पहले दिन पिछले साल के मुकाबले 10 फीसदी ज्यादा खरीदारी हुई। गौरतलब है कि गुड़ीपड़वा के दिन महाराष्ट्र में लोग सोने और चांदी के आभूषण खरीदना शुभ मानते हैं। मुंबई ज्वैलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कुमार जैन कहते हैं कि महंगाई के बावजूद सोने के प्रति लोगों का लगाव कम नहीं हुआ है। नवरात्र के पहले दिन से ही दुकानों और शोरुम में खरीदारों की चहल कदमी बढ़ गई है। शादी-विवाह के लिए गहनों के ऑर्डर को देखते हुए कारोबारी अनुमान लगा रहे हैं कि इस बार बिक्री पिछले साल की तुलना में 10 से 15 फीसदी ज्यादा होगी जबकि मूल्य के आधार पर देखा जाए तो कारोबार पिछले साल से कम से कम 50 फीसदी ज्यादा होने की उम्मीद है। संघवी धनरुपजी देवराज के मालिक हसमुख राणावत कहते हैं कि लोग मान चुके हैं कि सोने-चांदी के दाम में अब ज्यादा गिरावट आने वाली नहीं है। लोगों को यह भी लग रहा है कि जल्द ही सोना 25,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। सोने की चेन बनाने वाली प्रमुख एवं सबसे बड़ी फर्म संगम चेन के प्रंबध निदेशक रमन सोलंकी कहते हैं कि इस बार मांग बहुत अच्छी है। इस आधार पर कहा जा सकता है कि पिछले शादी सीजन के मुकाबले इस बार सोने के आभूषणों की बिक्री करीब 20 फीसदी ज्यादा होने वाली है। सोलंकी कहते हैं कि सोने की कीमतें बढऩे से ग्राहकों की पसंद में फर्क दिखाई दे रहा है और लोग कम वजन और सादा गहने ज्यादा पसंद कर रहे हैं। कारोबारियों के इन दावों की पुष्टिï आंकड़े भी कर रहे हैं। वल्र्ड गोल्ड काउंसिल की ताजा रिपोर्ट के अनुसार 2010 में सोने की खपत 25 फीसदी बढ़कर 963 टन हो गई जिसमें से 75 फीसदी हिस्से का इस्तेमाल जेवर बनाने में किया गया। हालांकि इस रिपोर्ट में 2011 में सोने की खपत में महज 1.7 फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद की गई है जबकि 2020 तक सोने की मांग में 33 फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद जताई गई है। फिलहाल देश में 18,000 टन सोने का स्टॉक होने की बात कही जा रही है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: