कुल पेज दृश्य

30 जुलाई 2011

एफएमसी कार्यकारी प्रमुख बन सकते हैं अभिषेक

खटुआ की विदाई तय:- एफएमसी सदस्य रमेश अभिषेक को अतिरिक्त कार्यभार मिलने की संभावना से खटुआ को दूसरा सेवा विस्तार मिलने की उम्मीद खत्म हो रही है।फॉरवर्ड मार्केट कमीशन के सदस्य रमेश अभिषेक को चेयरमैन का अतरिक्त कार्यभार सौंपा जा सकता है। सरकार अगले चेयरमैन की नियुक्ति तक के लिए यह व्यवस्था लागू कर सकती है।
वर्तमान एफएमसी चेयरमैन बी.सी. खटुआ एक साल के सेवा विस्तार के बाद इस साल 31 जुलाई को रिटायर हो रहे हैं। वैसे उनका कार्यकाल पिछले साल 31 जुलाई को ही पूरा हो गया था। उपभोक्ता मामले मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नए चेयरमैन की नियुक्ति तक के लिए 1982 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी रमेश अभिषेक को अतिरिक्त कार्यभार दिया जा सकता है।
नए एफएमसी चेयरमैन का चयन एक पेनल करेगा। इस पेनल का गठन जल्दी ही किया जाएगा। इससे संभावना है कि खटुआ को दूसरा सेवा विस्तार नहीं मिलेगा। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: