कुल पेज दृश्य

26 जुलाई 2011

सितंबर के बाद अतरिक्त चीनी निर्यात की मंजूरी पर विचार

मुंबई July 26, 2011
खाद्य मंत्री केवी थॉमस ने आज कहा कि सरकार सितंबर के बाद और चीनी निर्यात की अनुमति देने के बारे में फैसला कर सकती है। भारत चीनी का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक तथा सबसे ज्यादा खपत वाला देश है। थॉमस ने संवाददाताओं से कहा कि हम और चीनी निर्यात के मामले में बिल्कुल जल्दी में नहीं है क्योंकि जनवरी तक चीनी के भाव स्थिर बने रहने की संभावना है।
उन्होंने कहा कि एक अक्तूबर से शुरू होने वाले अगले चीनी सीजन की शुरूआत में देश में 59 से 60 लाख टन चीनी का भंडार हो सकता है। यह त्यौहार के समय अधिक मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त है। थॉमस ने यह भी कहा कि सरकार सितंबर के बाद अतिरिक्त चीनी निर्यात की अनुमति देने पर विचार कर सकती है।
सहकारी चीनी मिलों के संगठन नेशनल फेडरेशन ऑफ को-ओपरेटिव शुगर फैक्टरीज (एनएफसीएसएफ) ने वैश्विक स्तर पर उच्च कीमत का लाभ उठाने के लिए 500,000 टन अतिरिक्त चीनी के निर्यात की अनुमति देने का आग्रह किया है। सरकार ने इस वर्ष अबतक 22 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति देने की अनुमति दी है। इसमें से 10 लाख टन खुले सामान्य लाइसेंस के तहत मंजूरी दी गई है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: