कुल पेज दृश्य

27 जुलाई 2011

कॉटन, यार्न निर्यातकों को फिर डीईपीबी लाभ

नई दिल्ली कॉटन यार्न और कॉटन निर्यातकों के लिए बंद हो चुकी डीईपीबी स्कीम को फिर खोल दिया गया है। कॉटन यार्न निर्यात पर यह स्कीम एक अप्रैल, 2011 से और कॉटन निर्यात पर अक्टूबर, 2010 से प्रभावी मानी जाएगी। कॉटन यार्न की मांग और कीमतों में 30 फीसदी तक गिरावट को देखते हुए सरकार ने यह फैसला किया है। कनफेडरेशन आफ इंडियन टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज ने इसे राहत भरा कदम बताया है।
कनफेडरेशन के महासचिव डी.के. नायर ने बताया कि कॉटन यार्न के लिए डीईपीबी स्कीम के लाभ को पिछले साल अप्रैल से बंद कर दिया गया था। अप्रैल, 2010 से पहले कॉटन यार्न निर्यात के लिए डीईपीबी स्कीम की दर 7.6 फीसदी थी। उन्होंने कहा कि सरकार की इस घोषणा से निर्यातकों को निश्चित रूप से थोड़ी राहत मिलेगी। हालांकि डीईपीबी स्कीम 30 सितंबर को समाप्त हो रही है। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: