कुल पेज दृश्य

21 सितंबर 2011

एफसीआई का 353 लाख टन चावल खरीद लक्ष्य

नया सीजन पहली अक्टूबर से उत्पादक राज्यों में खरीद शुरू होगीपिछले विपणन सीजन में 335.16 लाख टन चावल की खरीद हुई थी कॉमन वेरायटी त्र 1,080 व ए-ग्रेड त्र 1,110 एमएसपी हुआ तयभारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने नए खरीद विपणन सीजन 2011-12 में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 353 लाख टन चावल की खरीद का लक्ष्य तय किया है। जबकि पिछले खरीद सीजन में केंद्र सरकार ने 335.16 लाख टन चावल की खरीद की थी। अगले माह से मंडियों में धान की आवक शुरू होने के साथ ही सरकारी एजेंसियां धान की खरीद शुरू कर देंगी।
खाद्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चालू खरीफ में धान की बुवाई में बढ़ोतरी हुई है जबकि मौसम भी अभी तक फसल के अनुकूल बना हुआ है। ऐसे में पैदावार में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इसीलिए खरीद का लक्ष्य पिछले विपणन सीजन की तुलना में 5.3 फीसदी ज्यादा रखा गया है।
उन्होंने बताया कि एमएसपी पर धान की खरीद पहली अक्टूबर से शुरू होगी। एफसीआई धान की खरीद के लिए राज्यों की एजेंसियों के साथ मिलकर तैयारियां कर रही हैं। धान की खरीद मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और बिहार में होने की संभावना है।
कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू खरीफ में धान की बुवाई बढ़कर 369 लाख हैक्टेयर में हुई है। पिछले साल की तुलना में बुवाई 32.55 लाख हैक्टेयर ज्यादा क्षेत्रफल में हुई है। जबकि पहली अक्टूबर से शुरू होने वाले विपणन सीजन के लिए केंद्र सरकार ने धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 80 रुपये बढ़ाकर कॉमन वेरायटी के लिए भाव 1,080 रुपये और ए-ग्रेड के लिए 1,110 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है।
केंद्रीय पूल में एक सितंबर को 227.14 लाख टन चावल का स्टॉक मौजूद है जो तय मानक बफर के मुकाबले ज्यादा है। एक अक्टूबर को केंद्रीय पूल में 52 लाख टन बफर के अलावा 20 लाख टन रिजर्व को मिलाकर कुल 72 लाख टन चावल का स्टॉक होना चाहिए। केंद्रीय पूल में एक सितंबर को कुल खाद्यान्न का 564.52 लाख टन का स्टॉक बचा हुआ है। (Business Bhaskar.....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: