कुल पेज दृश्य

06 अक्तूबर 2011

हूं का बीज मिलेगा 14 फीसदी महंगा

आर.एस. राणा नई दिल्ली

गेहूं की बुवाई के लिए किसानों को इस बार महंगा बीज खरीदना होगा। प्राइवेट बीज कंपनियों के साथ-साथ भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) ने गेहूं के बीज के बिक्री मूल्य में 14 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी की है। आईएआरआई ने पिछले साल गेहूं का ब्रीडर बीज 3,500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बेचा था जबकि चालू रबी के लिए इसका बिक्री भाव 4,000 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है।
आईएआरआई के बीज बिक्री डिवीजन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चालू सीजन में गेहूं के ब्रीडर किस्म के बीज का बिक्री भाव 4,000 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है जबकि पिछले साल इसकी बिक्री 3,500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की गई थी।
टीएफएल किस्म के गेहूं के बीज की बिक्री पिछले साल के समान मूल्य 3,000 रुपये प्रति क्विंटल की दर से ही की जाएगी। आईएआरआई चालू सीजन में करीब 500 क्विंटल गेहूं के बीज की बिक्री करेगा। गंगा कावेरी सीडस (प्राइवेट) लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर एम. हरीश रेड्डी ने बताया कि सरकार ने गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी के साथ-साथ बोनस भी दिया था,
जिसकी वजह से कंपनियों की खरीद लागत बढ़ गई है। इसीलिए गेहूं के बीज की बिक्री पिछले साल की तुलना में 400 से 500 रुपये प्रति क्विंटल अधिक दाम पर की जाएगी। उन्होंने बताया कि गेहूं के बीज में रिप्लेसमेंट की दर केवल 22 से 25 फीसदी ही है तथा गेहूं के बीज की कुल बिक्री में प्राइवेट कंपनियों की भागीदारी करीब 45 फीसदी है। उनकी कंपनी ने चालू रबी में करीब 4,000 क्विंटल गेहूं के बीज की बिक्री का लक्ष्य तय किया है।
रासी सीड प्रा. लि. के एमडी व सीईओ अरविंद कपूर ने बताया कि चालू सीजन में गेहूं के बीज का बिक्री भाव 35 से 40 रुपये प्रति किलो तय किया गया है। उनकी कंपनी ने चालू सीजन में करीब 3,000 क्विंटल गेहूं के बीज की बिक्री का लक्ष्य तय किया है इसमें नई किस्म 2967 की अच्छी मांग निकलने की संभावना है। उन्होंने बताया कि खरीफ में अच्छे मानसून को देखते हुए चालू बुवाई सीजन में गेहूं के बीजों की बिक्री में करीब 12 से 15 फीसदी की बढ़ोतरी होने की संभावना है। (Business Bhaskar....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: