कुल पेज दृश्य

25 अक्तूबर 2011

गोल्ड ईटीएफ में दस गुना वॉल्यूम

मुंबई। एनएसई और बीएसई में गोल्ड ईटीएफ में भारी कारोबार हुआ। धनतेरस के अवसर पर दोनों शेयर बाजारों ने गोल्ड ईटीएफ में कारोबार की अनुमति रात्रि 8 बजे तक दी थी। सामान्यत: इसमें सायं 4 बजे तक कारोबार होता है।धनतेरस के अवसर पर अब तक यह माना जाता था कि सोना, बर्तन या घरेलू वस्तुएं खरीदी शुभकारक होती है। सोमवार को दोनों शेयर बाजारों में जिस तरह से गोल्ड ईटीएफ में कारोबार हुआ है, उससे यह स्पष्ट हो चुका है कि नए जमाने में सोने का कारोबार ईटीएफ में भी होने लग गया है। (Patrika)

कोई टिप्पणी नहीं: