कुल पेज दृश्य

23 नवंबर 2011

कल मिल सकती बहुब्रांड रिटेल में एफडीआई को अनुमति

नई दिल्ली November 23, 2011
सरकार संभवत: कल बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को अनुमति दे सकती है। इस फैसले से वैश्विक रिटेल श्रृंखलाएं वाल-मार्ट, टेस्को और कैरफोर भारत में अपने आउटलेट्स खोल सकेंगी। सूत्रों ने कहा कि एकल ब्रांड में एफडीआई की सीमा को मौजूदा के 51 फीसदी से बढ़ाकर 100 फीसदी किया जाना भी मंत्रिमंडल की बैठक के एजेंडा में है। सूत्रों ने कहा कि वित्त और कपड़ा सहित ज्यादातर मंत्रालय उद्योग मंत्रालय के राजनीतिक दृष्टि से संवेदनशील इस क्षेत्र को विदेशी खिलाडिय़ों के लिए खोले जाने के पक्ष में हैं और मंत्रिमंडल को इस पर अंतिम निर्णय लेना है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: