कुल पेज दृश्य

20 जनवरी 2012

रबर के उत्पादन में बढ़ोतरी

मौजूदा वित्त वर्ष में अप्रैल-दिसंबर के दौरान प्राकृतिक रबर के उत्पादन में 4.3 फीसदी की उछाल आई है। इस तरह से नौ महीने में कुल उत्पादन बढ़कर 6,79,100 टन पर पहुंच गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 6,51,150 टन प्राकृतिक रबर का उत्पादन हुआ था।
अप्रैल-दिसंबर के दौरान 7,17,485 टन रबर की खपत हुई, जो पिछले साल की समान अवधि के 7,08,705 टन के मुकाबले 1.2 फीसदी ज्यादा है। इस अवधि में रबर के निर्यात में 320 फीसदी की भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई। अप्रैल-दिसंबर के दौरान 22,472 टन रबर का निर्यात हुआ जबकि पिछले साल की समान अवधि में 7,293 टन रबर का निर्यात हुआ था। इस अवधि में हालांकि आयात में गिरावट आई है और यह 1,33,693 टन रह गया है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 1,66,463 टन रबर का आयात हुआ था।
रबर बोर्ड के संशोधित आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2011 के आखिर में प्राकृतिक रबर के कुल भंडार में गिरावट आई है। इस अवधि में प्राकृतिक रबर का कुल भंडार 2,62,000 टन रहा जबकि पिछले साल इसी दौरान 3,14,890 टन रबर का भंडार था। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: