कुल पेज दृश्य

12 जनवरी 2012

सीसीआई ने कपास की खरीद शुरू की

आर. एस. राणा नई दिल्ली

कॉटन कारपोरेशन ऑफ इंडिया (सीसीआई) ने मंगलवार से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कपास की खरीद शुरू कर दी। पिछले अक्टूबर से शुरू मौजूदा विपणन सीजन वर्ष 2011-12 में खरीद के लिए सीसीआई ने देशभर की मंडियों में 250 खरीद केंद्र बनाए हैं।

सीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चालू विपणन सीजन के लिए निगम ने मंगलवार से कपास की खरीद शुरू कर दी है और खरीद के लिए देशभर की मंडियों में 250 केंद्र स्थापित किए हैं। उन्होंने बताया कि उत्पादक मंडियों में कपास के दाम एमएसपी से ऊपर बने हुए हैं इसलिए सीसीआई के खरीद केंद्रों पर आवक सीमित मात्रा में ही हुई। खरीफ विपणन सीजन 2011-12 के लिए केंद्र सरकार ने (मीडियम स्टेपल) वाली कपास का एमएसपी 2,800 रुपये और (लांग स्टेपल) वाली कपास का एमएसपी 3,300 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है।

उन्होंने बताया कि पिछले 20 दिनों में उत्पादक मंडियों में कपास की कीमतों में करीब 7.7 फीसदी की तेजी आ चुकी है। मंगलवार को अहमदाबाद में शंकर-6 किस्म की कपास का भाव बढ़कर 37,000 से 37,500 रुपये प्रति कैंडी (एक कैंडी-356 किलो) हो गया जबकि 20 दिसंबर को इसका भाव घटकर 34,500 से 34,800 रुपये प्रति कैंडी रह गया था। दाम ऊंचे बने रहे तो निगम के खरीद केंद्रों पर आवक कम ही रहेगी लेकिन अगर कीमतों में गिरावट आई तो आवक बढ़ जाएगी।

उन्होंने बताया कि निगम को रिजर्व स्टॉक के लिए करीब 20 लाख गांठ (एक गांठ-170 किलो) कपास की खरीद तो करनी ही होगी। पिछले साल दाम एमएसपी से ऊपर होने के बावजूद निगम ने 13 लाख गांठ कपास की खरीद बाजार मूल्य पर की थी।

उत्तर भारत के राज्यों पंजाब, हरियाणा और राजस्थान की मंडियों में कपास की दैनिक आवक 30,000 गांठ की हो रही है। उधर गुजरात और महाराष्ट्र की मंडियों में आवक क्रमश: 65,000 और 55,000 गांठ की आवक हो रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी पिछले बीस दिनों में कपास की कीमतों में तेजी आई है। (Business Bhaskar.....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: