कुल पेज दृश्य

03 अप्रैल 2012

सोना-चांदी के टैरिफ वैल्यू में कमी

सरकार ने सोना और चांदी के टैरिफ वैल्यू में कमी की है जबकि पीतल स्क्रैप और पोस्तदाना के टैरिफ वैल्यू में बढ़ोतरी कर दी है। केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) द्वारा एक अप्रैल को जारी अधिसूचना के अनुसार सोने पर टैरिफ वैल्यू 539 डॉलर प्रति 10 ग्राम और चांदी पर टैरिफ वैल्यू 1,032 डॉलर प्रति किलो होगी।

मार्च में सोने पर टैरिफ वैल्यू 573 डॉलर प्रति दस ग्राम और चांदी पर 1,145 डॉलर प्रति किलो थी। आयातक को टैरिफ वैल्यू के आधार पर कस्टम ड्यूटी चुकानी होती है। पीतल स्क्रैप और पोस्तदाना के टैरिफ वैल्यू में बढ़ोतरी की गई है। पीतल स्क्रैप का टैरिफ वैल्यू 4,237 डॉलर प्रति टन (सभी श्रेणियों) होगी। पोस्तदाना पर टैरिफ वैल्यू 2,853 डॉलर प्रति टन होगी।

मार्च में पीतल स्क्रैप पर टैरिफ वैल्यू 4,143 डॉलर प्रति टन और पोस्तदाना पर 2,439 डॉलर प्रति टन थी। अधिसूचना के अनुसार क्रूड पाम तेल, आरबीडी पाम तेल, अन्य पाम तेल, क्रूड पामोलीन, आरबीडी पामोलीन, अन्य पामोलीन और क्रूड सोयाबीन तेल के टैरिफ वैल्यू में कोई बदलाव नहीं किया गया है। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: