कुल पेज दृश्य

07 मई 2012

ज्वैलर्स को मिलेगी राहत ?

मुंबई। सरकार सोने की गहनों पर लगने वाली एक्साइज वापस ले सकती है। सूत्रों के मुताबिक वित्त मंत्रालय गैर-ब्रांडेड के साथ-साथ ब्रांडेड ज्वैलरी पर एक्साइज ड्यूटी वापस लेने की तैयारी में है।
दरअसल, सरकार सोने की गहनों पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी पूरी तरह वापस ले सकती है और इसका एलान जल्द ही वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी संसद में कर सकते है। साथ ही इसमें सबसे अहम बात यह है कि एक्साइज ड्यूटी वापस लेने का फैसला ब्रांडेड और नॉन-ब्रांडेड दोनों तरह की ज्वैलरी पर लागू होगा। पिछले कई दोनों से सरकार पर इस बात का दबाव आ रहा था। हालांकि, बजट में सरकार ने घोषणा की थी कि नॉन-ब्रांडेड ज्वैलरी पर एक्साइज ड्यूटी ली जाए। ट्राजेंक्शन वैल्यू पर 30 फीसदी एक्साइज ड्यूटी लगनी थी। इसका तमाम विरोध देखते हुए सरकार ने अभी मन बनाया है कि इसको पूरी तरह हटाया जाए। पिछले दिनों वित्त मंत्रालय में इसके ऊपर महत्वपूर्ण बैठक भी हुई थी। हालांकि, शुरु के दिनों में वित्त मंत्रालय के अधिकारी और खास तौर पर मंत्रियों में आम राय नहीं बन रही थी। कुछ लोगों का कहना था कि एक्साइज ड्यूटी वापस लेने का सही कदम नहीं होगा। लेकिन तमाम दबावों को देखते हुए पिछले दिनों अहम बैठक हुई थी। इस बैठक में आम सहमति से यह फैसला लिया गया कि एक्साइज ड्यूटी सोने के गहनों से पूरी तरह वापस ली जाए। चाहे फिर ब्रांडेड हो या गैर-ब्रांडेड हो। हालांकि, इस प्रस्ताव को औपचारिक अंतिम मंजूरी वित्त मंत्रालय से मिलना बाकी है। जैसे वित्त मंत्रालय से औपचारिक अंतिम मंजूरी मिल जाएगी तो इसका एलान तुरंत ही सदन में किया जाएगा। यानी ज्वैलर्स के लिए बड़ी खबर है। सरकार के इस फैसले से छोटे-बड़े ज्वैलर्स के साथ नॉन-ब्रांडेड ज्वैलर्स को भी एक बड़ी राहत मिलने वाली है। (Commodity Control)

कोई टिप्पणी नहीं: