कुल पेज दृश्य

12 मई 2012

ग्वार पर सब हुए निसार

पिछले साल ग्वार की कीमतों से बुरी तरह परेशान हुए निर्यातक और विदेशी कंपनियां इस साल किसानों को पटाने में जुट गई हैं। ये कंपनियां किसानों को ग्वार के बीज मुफ्त बांटकर फसल खरीदने के करार कर रही हैं। महंगाई में बीज की किल्लत से जूझ रहे किसानों को भी यह जुगत पसंद आ रही है। इसीलिए निर्यातक और कंपनियां ग्वार के प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान में ग्वार किसान मेले लगा रही हैं।
किसानों को पिछले साल ग्वार से मोटा मुनाफा हुआ था और इस बार भी उन्हें चांदी होने की उमीद है। लेकिन बाजार में ग्वार के बीज की किल्लत बताई जा रही है। बारिश की पहली फुहार के साथ इसकी बुआई भी शुरू हो जाएगी, इसीलिए किसान बीज का जुगाड़ अभी से करना चाहते हैं। इसी परेशानी को भुनाने के लिए ग्वार की सबसे बड़ी निर्यातक विकास डब्ल्यूएसपी लिमिटेड 12 मई को श्रीगंगानगर में ग्वार किसान मेला लगा रही है। कंपनी के उपाध्यक्ष संजय पारिख ने बताया कि इसमें ग्वार का उत्पादन बढ़ाने की हरमुमकिन कोशिश की जाएगी।
अमेरिका की कंपनी इकोनॉमी पॉलिमर ऐंड केमिकल्स इस मेले में हरेक किसान को 1 एकड़ खेत के लिए 2.5 किलोग्राम बीज बांटेगी। इस तरह हरेक किसान को अधिकतम15 किलो बीज मुफ्त दिया जाएगा। पारिख के मुताबिक राजस्थान, पंजाब और हरियाणा से 1 लाख किसान मेले में आएंगे। अमेरिकी कंपनी राजस्थान के किसानों से तो कोई करार नहीं कर रही, लेकिन पंजाब और हरियाणा के किसानों से मुफ्त बीज के बदले ग्वार उसी को बेचने का वायदा चाह रही है। कंपनी का दावा है कि किसान उसके लिए खेती करेंगे तो प्रति एकड़ 40,000 रुपये से ज्यादा बचा लेंगे।
ग्वार के ही निर्यातक गणेश मूंदड़ा ने कहा, 'पिछले साल जिस निर्यातक पर ग्वार था, उसने जमकर माल कमाया। विदेश में जबरदस्त मांग देखकर इस बार भी कीमत कम होने के आसार नहीं दिख रहे हैं, इसलिए निर्यातक बुआई से पहले ही किसानों से करार में जुट गए हैं।' मूंदड़ा के मुताबिक किसानों के पास भी बीज नहीं हैं और पिछली बार जो ग्वार की गंगा में हाथ धोने से रह गए थे, इस बार वे भी इसी को बोना चाहते हैं, लेकिन बीज महंगा हैं। इसीलिए मुफ्त बीज बांटने की योजना को वे हाथोहाथ ले रहे हैं।
 ग्वार के भाव पहले ही आसमान छू रहे हैं। इस साल ग्वार गम 1 लाख रुपये प्रति क्विंटल और ग्वार सीड 31,000 रुपये प्रति क्विंटल के पार जा चुका है। इसमें सटोरियों की भूमिका भांपकर वायदा बाजार आयोग ने 22 मार्च से ग्वार के वायदा कारोबार पर रोक लगा दी है। उससे एक दिन पहले यानी 21 मार्च को ग्वार गम 88,740 रुपये और ग्वार सीड 26,699 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा था। उससे ठीक साल पहले ग्वार गम 8,813 और ग्वार सीड 2,976 रुपये प्रति क्विंटल था। राजस्थान की प्रमुख मंडियों में इस वक्त ग्वार सीड 300 रुपये और ग्वार गम 1,000 रुपये प्रति किलो चल रहा है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: