कुल पेज दृश्य

16 जून 2012

धान का एमएसपी 15.7' बढ़कर 1,250 रुपये

बिजनेस भास्कर नई दिल्ली

केंद्र सरकार ने खरीफ विपणन सीजन (2012-13) के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में 15.7 फीसदी से 53.1 फीसदी की बढ़ोतरी की है। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की गुरुवार को हुई बैठक में सामान्य किस्म के धान का एमएसपी 15.7 फीसदी बढ़ाकर 1,250 रुपये और ग्रेड-ए का 1,280 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है।

सबसे ज्यादा बढ़ोतरी ज्वार के एमएसपी में 53.1 फीसदी की गई है। खरीफ विपणन सीजन 2012-13 के लिए ज्वार (संकर किस्म) का एमएसपी 1,500 रुपये और ज्वार (मालडंडी) का 1,520 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। कपास (मीडियम स्टेपल) का एमएसपी 2,800 रुपये से बढ़ाकर 3,600 रुपये तथा लांग स्टेपल कपास का 3,300 रुपये से बढ़ाकर 3,900 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है। दलहन में उड़द का एमएसपी 3,300 रुपये से बढ़ाकर 4,300 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। खरीफ की अन्य दलहनों अरहर और मूंग के एमएसपी पर फैसला नहीं हो सका।

तिलहनों में मूंगफली के एमएसपी में 37 फीसदी की बढ़ोतरी कर 3,700 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। सोयाबीन (काला) का एमएसपी 1,650 रुपये से बढ़ाकर 2,200 रुपये तथा सोयाबीन (पीला) का 2,240 रुपये प्रति क्विंटल तय हुआ है। सनफ्लावर सीड का एमएसपी 2,800 रुपये से बढ़ाकर 3,700 रुपये और शीशम सीड का 3,400 रुपये से बढ़ाकर 4,200 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। (Business Bhaskar...R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: