कुल पेज दृश्य

19 जून 2012

यूनान पर टिकी सोने की चमक

सोने-चांदी की घरेलू और निवेश दोनों मांग कमजोर होने के बावजूद इनकी चमक बढ़ती जा रही है। यूरो जोन संकट सोने को और चमका सकता है। जानकारों का कहना है कि बाजार और बुलियन की चाल इस सप्ताह के वैश्विक घटनाक्रम से तय होगी। दूसरी तरफ कमोडिटी एक्सचेंज कारोबारियों को हेंजिंग के गुर सिखा कर मोटी कमाई का गुरुमंत्र देने में जुट गए हैं।
ये एक्सचेंज सोना कारोबारियों को हेजिंग के गुर सिखाने के लिए सेमिनार कर रहे हैं। एमसीएक्स ने जोधपुर में करीब 300 ज्वैलरों को हेजिंग सिखाई। एमसीएक्स ने जोधपुर सर्राफा एसोसिएशन और जोधपुर ज्वैलर्स एसोसिएशन से करार भी किया है। जून महीने में लगभग सभी कमोडिटी एक्सचेंज अलग अलग शहरों में सेमिनार करके कारोबारियों को गोल्ड हेजिंग के फायदे बता रहे हैं।
बीते हफ्ते घरेलू बाजार में सोने की कीमतें 700 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमतें 300 रुपये प्रति किलोग्राम से ज्यादा उछलीं। हाजिर बाजार में सोना 30175 रुपये और वायदा में 30765 रुपये (एमसीएक्स दिसंबर) तक पहुंच गया। वैश्विक बाजार में भी सोना 2.11 फीसदी बढ़कर 1627.10 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया।चांदी की कीमतें करीबन एक फीसदी बढ़कर 28.69 डॉलर प्रति औंस और घरेलू बाजार में 55115 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गईं। एंजेल बोकिंग के बुलियन एंव करेंसी हेड नवीन माथुर के अनुसार इस सप्ताह के बाजार का अनुमान पहले से लगा पाना मुश्किल है क्योंकि बाजार और सोने-चांदी की चाल ग्रीस चुनावों से तय होगी। एसएमसी कमोडिटी के प्रबंध निदेशक डीके अग्रवाल की लगभग ऐसी ही राय है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: