कुल पेज दृश्य

18 जुलाई 2012

मंत्रिमंडल करेगा गन्ना मूल्य में 17% वृद्धि पर विचार

मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति 2012-13 के लिये गन्ने की कीमत 17 प्रतिशत बढ़ाकर 170 रुपये प्रति क्विंटल करने के प्रस्ताव पर कल विचार करेगी। एक सूत्र ने कहा कि सीसीईए की गुरुवार को बैठक होने वाली है। बैठक में 2012-13 के विपणन वर्ष (अक्टूबर-सितंबर) के लिये गन्ने का उचित और लाभकारी मूल्य (एफआरपी) बढ़ाने पर विचार होगा। मौजूदा विपणन वर्ष के लिये एफआरपी 145 रुपये प्रति क्विंटल है। यह वह कीमत है जो किसानों को मिलनी तय है। उत्पादन लागत बढ़ने के कारण कृषि लागत एवं मूल्य आयोग के चेयरमैन ने एफआरपी में 17.25 प्रतिशत वृद्धि की सिफारिश की है। सीएसीपी एक सांविधिक निकाय है जो प्रमुख कृषि उत्पादों की कीमत नीति के बारे में सरकार को सलाह देता है। सूत्रों के अनुसार खाद्य मंत्रालय ने सीएसीपी की सिफारिश को स्वीकार कर लिया है और सीसीईए को इस संबंध में नोट भेजा है। इस पर कल विचार किया जाएगा। (Hindustan)

कोई टिप्पणी नहीं: