कुल पेज दृश्य

19 जुलाई 2012

पामोलीन का टैरिफ बढ़ा तो आएगी तेजी

आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी (सीसीईए) रिफाइंड खाद्य तेल आरबीडी पामोलीन के आयात के लिए टैरिफ वैल्यू को डिफ्रीज करने पर गुरुवार को विचार कर सकती है। जुलाई 2006 में तय की गई टैरिफ वैल्यू 484 डॉलर प्रति टन है। जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसका मौजूदा भाव 1,000 डॉलर प्रति टन के ऊपर चल रहा है। अगर पामोलीन की टैरिफ वैल्यू में बदलाव किया जाता है तो मौजूदा बाजार भाव पर ज्यादा आयात शुल्क लगेगा और घरेलू बाजार में इसका आयात महंगा पड़ेगा। इस समय पामोलीन पर 7.5 फीसदी की दर से आयात शुल्क लगता है। इससे घरेलू रिफाइनिंग उद्योग को स्पर्धा लेने में मदद मिलेगी लेकिन उपभोक्ताओं के लिए खाद्य तेल महंगा हो जाएगा। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: