कुल पेज दृश्य

24 अगस्त 2012

सोना 31,000 की गोल्डन ऊंचाई पर

सोने में अभी और तेजी का रुख दिख रहा है। हाजिर में सोने का भाव और चढ़कर 1695 डॉलर प्रति औंस को भी छू सकता है। -नितिन नचनानी रिसर्च एनालिस्ट, जियोजीत कॉमट्रेड लिमिटेड अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में आई जोरदार तेजी से गुरुवार को घरेलू बाजार में इसके दाम ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गए। दिल्ली सराफा बाजार में सोने का भाव 290 रुपये चढ़कर 31,035 रुपये प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। चांदी की कीमतों में भी इस दौरान 1,000 रुपये की तेजी आकर भाव 57,000 रुपये प्रति किलो हो गए। दिल्ली बुलियन वेलफेयर ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष वी के गोयल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में भारी तेजी बनी हुई है। इसका असर घरेलू बाजार में सोने की कीमतों पर पड़ रहा है। हालांकि, भाव ऊंचे होने के कारण घरेलू बाजार में गहनों की मांग कमजोर है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गुरुवार को सोने का भाव बढ़कर 1,662 डॉलर प्रति औंस हो गया। महज पिछले दस दिनों में इसकी कीमतों में करीब 62 डॉलर प्रति औंस की तेजी आ चुकी है। उधर, मुंबई में भी सोने का भाव गुुरुवार को बढ़कर 31,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चला गया। आगामी त्योहारी और शादी-विवाह सीजन को ध्यान में रखकर स्टॉकिस्टों द्वारा सोने की खूब खरीदारी किए जाने से ही इसमें जोरदार तेजी संभव हो पाई। विदेशी सराफा बाजारों में सोने के चढ़ते भाव का भी यहां असर दिखा। अमेरिका में फेडरल रिजर्व द्वारा एक और स्टिमुलस पैकेज की घोषणा किए जाने की उम्मीद में सोना विदेशी बाजारों में अच्छा-खासा चढ़ गया। (Business Bhaskar....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: