कुल पेज दृश्य

24 अगस्त 2012

रत्न से हटेगा आयात शुल्क!

सरकार विभिन्न किस्म के रत्नों पर लगे 2 फीसदी आयात शुल्क को वापस ले सकती है। बजट में तत्कालीन वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने हीरे की तरह ही रंगीन रत्नों पर भी आयात शुल्क लगाने का प्रस्ताव किया था। वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने कहा, 'मैं रत्नों पर 2 फीसदी आयात शुल्क लगाने के पक्ष में नहीं हूं और इसे हटाने के लिए वित्त मंत्री से बात की जाएगी।।' उन्होंने कहा कि हीरे के आभूषणों के प्रसंस्करण और निर्यात का कारोबार सालाना 42 अरब डॉलर का है जबकि फैशन एक्सेसरीज (रत्नों) की हिस्सेदारी बहुत कम है। हालांकि देश में इसके काफी ग्राहक हैं और निर्यात की भी अपार संभावनाएं हैं। ऐसे में हमें इस क्षेत्र पर ध्यान देने की जरूरत है। 2011-12 के बजट में विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) में परिचालन करने वाली इकाइयों के मुनाफे पर 18.5 फीसदी न्यूनतम वैकल्पिक कर (मैट) लगाने का प्रस्ताव किया गया है जिससे इस क्षेत्र की इकाइयों पर असर पडऩे की आशंका है। ऐसे में सरकार अन्य मंत्रालयों के साथ बातचीत कर मैट को भी वापस लेने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि हीरा उद्योग को अपना कारोबार बढ़ाने के लिए तकनीक का उन्नयन करना चाहिए। (BS HIndi)

कोई टिप्पणी नहीं: