कुल पेज दृश्य

01 सितंबर 2012

महाराष्ट्र में चीनी उत्पादन 30 फीसदी घटने का अनुमान

कम बारिश से पैदावार घटने और गन्ने का इस्तेमाल चारे में होने से उत्पादन प्रभावित होगा : आयुक्त देश के सबसे बड़े चीनी उत्पादक राज्य महाराष्ट्र में अगले सीजन के दौरान चीनी का उत्पादन 30 फीसदी तक घटने का अनुमान है। राज्य के गन्ना आयुक्त डी. वी. गावित ने बताया कि इस साल मानसूनी बारिश हल्की रहने और गन्ने की फसल चारे में इस्तेमाल होने के कारण उत्पादन प्रभावित होने का अनुमान है। महाराष्ट्र में उत्पादन घटने के कारण भारत का कुल उत्पादन प्रभावित होने की संभावना है। अगले एक अक्टूबर को शुरू हो रहे अगले मार्केटिंग वर्ष 2012-13 में भारत से चीनी का निर्यात भी कम हो सकता है। गावित ने कहा कि कमजोर मानसून के चलते राज्य में गन्ने की पैदावार घट सकती है। महाराष्ट्र में बारिश की कमी के चलते गन्ने की फसल चारे के रूप में इस्तेमाल हो रही है। गन्ना आयुक्त ने बताया कि 80 लाख टन से ज्यादा गन्ना चारे के रूप में तब्दील हो गया है। इस वजह से मिलों को 550 लाख टन गन्ना पेराई के लिए उपलब्ध हो पाएगी। सूखे की वजह से राज्य में चारे की भारी कमी हो रही है। इस वजह से किसान गन्ने की फसल को चारे में इस्तेमाल कर रहे हैं। पिछले एक जून को शुरू हुए मानसूनी सीजन में महाराष्ट्र के प्रमुख गन्ना उत्पादन वाले मध्य क्षेत्र में बारिश सामान्य से 29 फीसदी कम रही है। 30 सितंबर को समाप्त हो रहे सीजन में महाराष्ट्र में 90 लाख टन चीनी का उत्पादन होने का अनुमान है। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: